Extramarital Affair Murder: मां के साथ आपत्तिजनक हालत में था अजनबी, बेटे ने देख लिया पूरा कांड, फिर जो हुआ जानकर कांप उठेगा रूह
Extramarital Affair Murder: मां के साथ आपत्तिजनक हालत में था अजनबी, बेटे ने देख लिया पूरा कांड, फिर जो हुआ जानकर कांप उठेगा रूह
Extramarital Affair Murder | Image Source | Symbolic
- अवैध संबंध बना मौत की वजह,
- मां के साथ आपत्तिजनक स्थिति में अजनबी,
- बेटे ने देख डंडे से पीट-पीटकर की हत्या,
उमरिया: Extramarital Affair Murder: देश और दुनिया में अवैध संबंधों से जुड़े अपराधों की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करने वाले इन मामलों का अंत अक्सर बेहद खौफनाक होता है कभी देवर-भाभी, कभी चाची-भतीजा तो कभी समधी-समधन के रिश्ते बदनाम हो रहे हैं। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला मध्यप्रदेश के उमरिया जिले से सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी मां के साथ आपत्तिजनक स्थिति में एक व्यक्ति को देख लिया और गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी।
Extramarital Affair Murder: घटना मानपुर थाना क्षेत्र के सिंगुडी गांव की है। शनिवार रात को गांव के एक खेत में खून से लथपथ हालत में 45 वर्षीय तम्मा साहू, पिता सोख इया का शव मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ जिसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर गांव के ही 19 वर्षीय उमेश बैगा, पिता सठिया बैगा को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की।
Extramarital Affair Murder: पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। उमेश ने पुलिस को बताया कि मृतक तम्मा साहू शनिवार रात उसके घर आया था और उसकी मां के साथ कमरे में था। इस दृश्य को देखकर वह आपा खो बैठा। घर में दोनों के बीच विवाद हुआ जिसके बाद तम्मा वहां से भाग गया। उमेश भी उसके पीछे दौड़ा और खेत में जाकर डंडे से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई के चलते तम्मा बेहोश होकर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
Extramarital Affair Murder: मानपुर थाना प्रभारी मुकेश मर्सकोले ने बताया कि आरोपी उमेश बैगा को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस पूरे घटनाक्रम की गहराई से पड़ताल कर रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह घटना पूरी तरह से गुस्से में की गई थी या इसके पीछे कोई और कारण भी छिपा है।

Facebook



