Harda News: स्टॉप डैम के बैकवाटर में इस हाल में मिला युवक, 60 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद SDRF ने निकाला बाहर
Dead body of a young man found in the backwater of stop dam स्टॉप डैम के बैकवाटर में मिला स्यानी नदी में बहा युवक, 60 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद SDRF ने निकाला बाहर
Dead body of a young man found after 60 hours in the backwater of Stop Dam
हरदा। छीपाबड़ सिराली के बिच स्यानी नदी में शनिवार रात 9 बजे एक युवक बाइक सहित नदी मे बह गया। सूचना मिलते ही छीपाबड़ व सिराली थाने कि पुलिस एवं तहसीलदार घटनस्थल पर पहुँच गए थे लेकिन अंधेरा अधिक होने से युवक कि तलाश नहीं हो सकी। अगले दिन रविवार सुबह नदी के पुल पर पानी कम होते ही SDRF व होमगार्ड कि टीम द्वारा सर्चिंग शुरू कर दी थी।
READ MORE: जलाशय फूटने से पानी में डूबे दो गांव, प्रशासन ने आधी रात को खाली कराए कई इलाके
होमगार्ड प्लाटून कमांडर रक्षा राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 मोटरबोट कि पेट्रोलिंग से SDRF व होमगार्ड के 22 जवानों द्वारा नदी के दोनों किनारों पर लगभग 40 किलोमीटर दूर तक ढूंढने के बाद आज मंगलवार को 60 घंटे बाद घटनास्थल से 40 किलोमीटर दूर बैक वाटर में युवक कि लाश मिली। युवक कि पहचान खिरकिया तहसील के ग्राम बेड़ियाकला निवासी बालकदास पिता धन्नालाल उम्र 30 वर्ष के रूप मे हो गई है। पुरा घटनाक्रम इस प्रकार है कि हरदा जिले कि खिरकिया तहसील के ग्राम बेड़ियाकला निवासी बालकदास शनिवार कि रात 9 बजे छीपाबड़ हाट बाजार से बाइक लेकर घर लौट रहा था तभी वह स्यानी नदी पार करने लगा। पुल पर पानी का बहाव तेज था प्रत्यक्षदर्शियों ने काफी मना किया, लेकिन युवक ने किसी कि बात नहीं सुनी और अपनी बाइक सहित नदी पार करने लगा।
READ MORE: प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस पर जेलों से रिहा होंगे 180 से ज्यादा बंदी, आजीवन कारावास की काट रहे सजा
देखते ही देखते युवक नदी में बाइक सहित बह गया। वहां मौजूद लोगों द्वारा डायल 100 व छीपाबड़ व सिराली पुलिस को घटना कि जानकारी दी तभी से SDERF व होमगार्ड कि टीम युवक कि तलाश कर रही थी। आज मंगलवार सुबह घटनास्थल से 40 किलोमीटर दूर बैक वाटर मे युवक कि काश मिली, जिसे खिरकिया से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। IBC24 से कपिल शर्मा की रिपोर्ट

Facebook



