Reported By: Kapil Sharma
,Harda Missing News/Image Source: IBC24
हरदा: Harda missing News: मध्यप्रदेश के हरदा शहर की त्रिमूर्ति कॉलोनी निवासी तीन दोस्त 15 नवंबर को घूमने के लिए मुंबई गए थे जो अब लापता हो गए हैं। एक युवक के परिजनों ने सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
Harda missing News: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुम हुए युवक के भाई अखिलेश राठौर ने बताया कि उनका बड़ा भाई सुनील राठौर अपने दो दोस्तों के साथ 15 नवंबर को पंजाब मेल से मुंबई के लिए निकला था। सुनील ने 17 नवंबर तक वापस लौटने की बात परिवार को कही थी, लेकिन उसके बाद से तीनों युवकों का कोई पता नहीं चला। परिजन लगातार उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर रहे हैं, मगर सभी फोन बंद आ रहे हैं। अखिलेश ने यह भी बताया कि उनका एक दोस्त तीनों को 15 नवंबर की सुबह रेलवे स्टेशन तक छोड़ने गया था।
Harda missing News: जब 17 नवंबर को तीनों युवक वापस नहीं लौटे, तो परिजनों की चिंता बढ़ गई और उन्होंने सिटी कोतवाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। सिटी कोतवाली थाने के एसआई सोहन सिंह राजपूत ने बताया कि अखिलेश राठौर की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस लापता युवकों की तलाश में जुट गई है।