Reported By: Kapil Sharma
,Harda News/Image Source: IBC24
हरदा: Harda News: शहर के छीपानेर रोड पर होटल हवेली के सामने से युवक-युवती को जबरजस्ती कार में बैठाकर ले जाने का मामला सामने आया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भीम आर्मी के संभागीय अध्यक्ष की पहचान सोमवार को कुछ लोग एक युवक और युवती को छीपानेर रोड पर होटल हवेली के सामने से कार में बैठाकर ले गए थे। जिसकी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
Harda News: जानकारी लगते ही सिटी कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज मे भीम आर्मी के संभागीय अध्यक्ष महेन्द्र काशिव के रूप मे पहचान हुई जिसके बाद विवेचनाकर्ता एस आई दिनेश शेखावत ने महेन्द्र काशिव को फोन पर सुचना देकर थाने बुलाया गया और युवक व युवती से पूछताछ शुरु कर दी।इधर पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने बताया कि घटना की सूचना लगते ही जांच की गई। सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोग युवक और युवती को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाते दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि युवक-युवती से सिटी कोतवाली में पूछताछ की गई।
Read More : किरायेदार ने मकान मालकिन और बेटी का अश्लील वीडियो किया वायरल, ऐसे हुआ खुलासा की जानकर पुलिस भी रह गई दंग
Harda News: युवक की उम्र 28 वर्ष है और युवती की उम्र 24 वर्ष है। युवक-युवती दतिया जिले से भागकर हरदा आए थे। जांच के बाद पता चला कि युवती के परिजन ही उन्हें उठाकर अपने साथ ले गए। परिवार ने प्रेम प्रसंग पर आपत्ति जताई थी। इससे नाराज होकर दोनों घर से भाग गए थे। घर से भागकर करीब डेढ़ माह पहले वे दिल्ली गए थे। जहां पर उन्होंने शादी कर ली।करीब 1 माह पहले वे हरदा आए थे। परिजनो को युवती के मोबाइल की लोकेशन हरदा की मिली थी। परिजन उसे लेने हरदा आए थे। प्रकरण दर्ज कर लिया है। चार पांच लोग आरोपी बनाए गए हैं। सीसीटीवी कैमरे से फुटेज चेक किए जा रहे हैं देखने के बाद और आरोपियों के नाम जोड़े जाने की बात कही है।