Harda News: प्रेमी जोड़े का दिनदहाड़े अपहरण! लव मैरिज कर भागे कपल को होटल के बाहर से जबरन उठा ले गए परिजन, CCTV फुटेज में कैद हुई पूरी घटना

Harda News: प्रेमी जोड़े का दिनदहाड़े अपहरण! लव मैरिज कर भागे कपल को होटल के बाहर से जबरन उठा ले गए परिजन, CCTV फुटेज में कैद हुई पूरी घटना

  • Reported By: Kapil Sharma

    ,
  •  
  • Publish Date - August 4, 2025 / 10:20 PM IST,
    Updated On - August 4, 2025 / 10:20 PM IST

Harda News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • हरदा में फिल्मी स्टाइल में अपहरण,
  • प्रेम विवाह कर भागे जोड़े,
  • परिजनों ने होटल के सामने से जबरन कार में बैठाया,

हरदा: Harda News: शहर के छीपानेर रोड पर होटल हवेली के सामने से युवक-युवती को जबरजस्ती कार में बैठाकर ले जाने का मामला सामने आया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भीम आर्मी के संभागीय अध्यक्ष की पहचान सोमवार को कुछ लोग एक युवक और युवती को छीपानेर रोड पर होटल हवेली के सामने से कार में बैठाकर ले गए थे। जिसकी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

Read More : हाईवे पर ‘पुष्पा 2’ स्टाइल में खतरनाक स्टंट, युवक के इस कारनामे से मचा हड़कंप, फिर पुलिस ने कर दी ये बड़ी कार्रवाई

Harda News: जानकारी लगते ही सिटी कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज मे भीम आर्मी के संभागीय अध्यक्ष महेन्द्र काशिव के रूप मे पहचान हुई जिसके बाद विवेचनाकर्ता एस आई दिनेश शेखावत ने महेन्द्र काशिव को फोन पर सुचना देकर थाने बुलाया गया और युवक व युवती से पूछताछ शुरु कर दी।इधर पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने बताया कि घटना की सूचना लगते ही जांच की गई। सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोग युवक और युवती को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाते दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि युवक-युवती से सिटी कोतवाली में पूछताछ की गई।

Read More : किरायेदार ने मकान मालकिन और बेटी का अश्लील वीडियो किया वायरल, ऐसे हुआ खुलासा की जानकर पुलिस भी रह गई दंग

Harda News: युवक की उम्र 28 वर्ष है और युवती की उम्र 24 वर्ष है। युवक-युवती दतिया जिले से भागकर हरदा आए थे। जांच के बाद पता चला कि युवती के परिजन ही उन्हें उठाकर अपने साथ ले गए। परिवार ने प्रेम प्रसंग पर आपत्ति जताई थी। इससे नाराज होकर दोनों घर से भाग गए थे। घर से भागकर करीब डेढ़ माह पहले वे दिल्ली गए थे। जहां पर उन्होंने शादी कर ली।करीब 1 माह पहले वे हरदा आए थे। परिजनो को युवती के मोबाइल की लोकेशन हरदा की मिली थी। परिजन उसे लेने हरदा आए थे। प्रकरण दर्ज कर लिया है। चार पांच लोग आरोपी बनाए गए हैं। सीसीटीवी कैमरे से फुटेज चेक किए जा रहे हैं देखने के बाद और आरोपियों के नाम जोड़े जाने की बात कही है।

"हरदा छीपानेर रोड घटना" क्या है?

हरदा शहर के छीपानेर रोड पर होटल हवेली के सामने युवक-युवती को जबरदस्ती कार में बैठाकर ले जाने की घटना को "हरदा छीपानेर रोड घटना" कहा जा रहा है।

"हरदा छीपानेर रोड घटना" में कौन-कौन आरोपी हैं?

प्रारंभिक जांच में भीम आर्मी के संभागीय अध्यक्ष महेन्द्र काशिव सहित चार-पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है। आगे सीसीटीवी फुटेज से और नाम सामने आ सकते हैं।

"हरदा छीपानेर रोड घटना" में युवक और युवती कौन थे?

युवक (28) और युवती (24) दतिया जिले से भागकर हरदा आए थे। उन्होंने दिल्ली में शादी की थी और एक माह पहले हरदा लौटे थे।

"हरदा छीपानेर रोड घटना" में पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?

पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज कर ली है, आरोपियों से पूछताछ चल रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की जांच की जा रही है।

"हरदा छीपानेर रोड घटना" का मुख्य कारण क्या था?

मुख्य कारण प्रेम प्रसंग को लेकर युवती के परिजनों की आपत्ति थी। इसी के चलते युवती और युवक ने घर से भागकर शादी की थी, जिसे लेकर यह विवाद हुआ।