Harda News: रील बनाने का खतरनाक नशा! उफनती नर्मदा में छलांग लगाकर बना रहे रील, जान जोखिम में डाल रहे युवा, सुरक्षा व्यवस्था नदारद

Harda News: रील बनाने का खतरनाक नशा! उफनती नर्मदा में छलांग लगाकर बना रहे रील, जान जोखिम में डाल रहे युवा, सुरक्षा व्यवस्था नदारद

  • Reported By: Kapil Sharma

    ,
  •  
  • Publish Date - July 29, 2025 / 01:29 PM IST,
    Updated On - July 29, 2025 / 01:29 PM IST

Harda News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • रील बनाने का खतरनाक नशा,
  • उफनती नर्मदा में छलांग लगा रहे युवा,
  • घाटों पर नहीं कोई सुरक्षा व्यवस्था,

हरदा: Harda News: आज के सोशल मीडिया युग में युवाओं के बीच रील बनाने का क्रेज इतना बढ़ गया है कि वे अपनी जान की भी परवाह नहीं कर रहे। ताज़ा मामला नर्मदा नदी के बड़ी छीपानेर घाट का है, जहाँ कुछ युवा उफनती नर्मदा में छलांग लगाकर खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं। यह पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More: नाग पंचमी पर साल में एक बार खुला नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट, 24 घंटे तक होंगे दर्शन, उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

Harda News: वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक तेज बहाव वाली नदी में छलांग लगाकर वीडियो बना रहे हैं। यह न केवल उनकी जान के लिए खतरा है, बल्कि आसपास मौजूद लोगों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है। दुर्भाग्य की बात यह है कि नर्मदा जैसे संवेदनशील और तीर्थ स्थल पर सुरक्षा के नाम पर कोई इंतज़ाम नहीं है। बारिश के मौसम को देखते हुए प्रशासन हर साल बैठकें आयोजित करता है जिसमें घाटों पर विशेष सतर्कता बरतने और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के निर्देश दिए जाते हैं।

Read More: राजधानी में रिटायर्ड अफसर के सूने मकान में चोरी, अलमारी से उड़ाए 50 लाख के जेवर, पुलिस जांच में जुटी

Harda News: लेकिन हकीकत इससे उलट है। जिम्मेदार अधिकारी इन निर्देशों को दरकिनार कर देते हैं और जब कोई हादसा होता है तो मौन साध लेते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को समय रहते घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए। लगातार बढ़ रहे इस तरह के स्टंट्स पर रोक लगाने के लिए निगरानी कैमरे, चेतावनी बोर्ड और सुरक्षाकर्मियों की नियुक्ति अत्यंत आवश्यक है।

क्या "नर्मदा नदी में रील बनाना" कानूनी रूप से सही है?

नहीं, सार्वजनिक स्थानों और तीर्थ स्थलों पर जान जोखिम में डालकर रील बनाना कानूनन दंडनीय हो सकता है, खासकर अगर इससे दूसरों की सुरक्षा पर भी असर पड़े।

क्या "नर्मदा नदी में रील बनाने" के दौरान कोई सुरक्षा व्यवस्था होती है?

फिलहाल, बड़ी छीपानेर घाट जैसे कई स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध नहीं हैं, जिससे ऐसे स्टंट्स और हादसों की आशंका बनी रहती है।

"नर्मदा नदी में रील बनाने" वालों पर कोई कार्रवाई होती है क्या?

यदि कोई व्यक्ति सरकारी आदेशों की अवहेलना या जानलेवा स्टंट करता है, तो प्रशासन धारा 188 या अन्य कानूनी धाराओं के तहत कार्रवाई कर सकता है।

प्रशासन "नर्मदा नदी में रील बनाने" जैसी घटनाओं को रोकने के लिए क्या कर रहा है?

प्रशासन हर साल सुरक्षा बैठकें और निर्देश तो जारी करता है, लेकिन जमीनी स्तर पर निगरानी, CCTV कैमरे और सुरक्षाकर्मी तैनात करने की आवश्यकता अभी भी बनी हुई है।

"नर्मदा नदी में रील बनाना" क्यों खतरनाक है?

तेज बहाव, फिसलन और गहराई के कारण नर्मदा नदी में रील बनाना जानलेवा हो सकता है, जिससे जल दुर्घटनाएं और डूबने की घटनाएं हो सकती हैं।