शह मात The Big Debate: जुल्मी’ हो गई वर्दी ये कैसी अंधेरगर्दी? क्या जनता की सुरक्षा करने वाली पुलिस ही जुल्मी हो गई?

MP News: जुल्मी' हो गई वर्दी ये कैसी अंधेरगर्दी? क्या जनता की सुरक्षा करने वाली पुलिस ही जुल्मी हो गई?

शह मात The Big Debate: जुल्मी’ हो गई वर्दी ये कैसी अंधेरगर्दी? क्या जनता की सुरक्षा करने वाली पुलिस ही जुल्मी हो गई?

MP News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: October 14, 2025 / 11:57 pm IST
Published Date: October 14, 2025 11:57 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भोपाल में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत और सिवनी में 3 करोड़ के हवाला कांड से हिली एमपी पुलिस
  • SDOP पूजा पांडे समेत 5 पुलिसकर्मी गिरफ्तार
  • सीएम मोहन यादव ने सख्त कार्रवाई के आदेश देते हुए कहा — “दोषी नहीं बचेंगे।”

भोपाल: MP News मध्यप्रदेश पुलिस इन दिनों सुर्खियों में है, ये सुर्खियां इसलिए नहीं है कि पुलिस ने बेहतर पुलिसिंग का नमूना पेश किया है। बल्कि ये पुलिस इसलिए कठघरे में आ खड़ी हुई है, क्योंकि अब एमपी पुलिस रक्षक की बजाय भक्षक की भूमिका में है। जहां कुछ दिनों पहले ही भोपाल पुलिस ने 23 साल के युवक उदित गायकी की पीट-पीटकर हत्या कर डाली। मामले में दो पुलिस वालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है, तो वहीं 3 करोड़ के सिवनी हवाला कांड ने पुलिस की इमेज में काला धब्बा लगा दिया है। दरअसल, बीते दिनों सिवनी SDOP पूजा पांडे और बंडोल थाना प्रभारी अर्पित भैरम ने नागपुर के हवाला कारोबारियों से 3 करोड़ रुपए जब्त किए थे, लेकिन आधिकारिक रिकॉर्ड में जब्ती 1 करोड़ 45 लाख दिखाई। आरोप है कि पुलिस ने शेष रकम हड़प ली और आरोपी को बिना किसी कानूनी कार्रवाई के छोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक आरोपियों और पुलिस में जब सौदेबाजी पर बात नहीं बनी, तो हवाला कारोबारियों – सोहन परमार, इरफ़ान पठान और शेख मुख़्तार ने 9 अक्टूबर को कोतवाली थाने में 2.96 करोड़ रुपए की लूट की FIR कराई थी। अब इसी मामले में ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। मामले में 11 पुलिकर्मियों पर FIR दर्ज करते हुए SDOP पूजा पांडे समेत 5 पुलिसकर्मी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। सिवनी SP और ASP को शो कॉज़ नोटिस जारी कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।

MP News तो वहीं सीएम मोहन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि- दोषी बख्शे नहीं जाएंगे। कानून सबके लिए समान है। सीएम मोहन ने जहां प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने का दावा करते हुए पुलिस को चेताया, तो कांग्रेस ने बीजेपी सरकार और पुलिस पर सवाल खड़े किए।

कुलमिलाकर जिस तरह से आए दिनों एमपी में पुलिस की मनमानी और विलेन वाली भूमिका देखने को मिल रही है। उससे ये सवाल उठ खड़े हुए हैं कि- क्या जनता की रक्षा करने वाली पुलिस ही जुल्मी हो गई है? क्या मध्यप्रदेश में पुलिस कानून से ऊपर हो गई है? क्या बेलगाम पुलिस सरकार की सुशासन वाली छवि पर डेंट लगा रही है?

 ⁠

इन्हें भी पढ़े:-

Gariyaband Crime News: दीवार तोड़ कर घुसे और उड़ा ले गए लाखो के मोबाइल! चोरी का तरीका देख उड़े पुलिस के भी होश 

Deepak Baij On CG Government: ‘एक महीने पहले पकड़े लोगों को भी करवा रहे सरेंडर…’ नक्सली लीडर भूपति के आत्मसमर्पण पर PCC चीफ दीपक बैज का बड़ा बयान 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।