Hata news: मातम में बदली खुशियां, शादी समारोह से लौट रहा युवक दर्दनाक हादसे का शिकार

मातम में बदली खुशियां, शादी समारोह से लौट रहा युवक दर्दनाक हादसे का शिकार Youth returning from marriage ceremony victim of painful accident

Hata news: मातम में बदली खुशियां, शादी समारोह से लौट रहा युवक दर्दनाक हादसे का शिकार

Bike rider collided with dumper, one dead, two injured

Modified Date: May 8, 2023 / 05:34 pm IST
Published Date: May 8, 2023 5:33 pm IST

हटा। देर रात बटियागढ़ बाईपास पर बाइक सवार डम्पर से टकरा गए। हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस हादसे में दो अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया।

Read more: बारात लेकर जा रहा था दूल्हा, अचानक हो गया ये कांड, जानकर रह जाएंगे दंग 

बताया जा रहा देवपुर बम्होरी निवासी तीन लोग बाइक से शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी बटियागढ़ के बाईपास में क्रासिंग के दौरान डम्पर से टकराए और अनियंत्रित होकर गिर गए। घटना की सूचना पर बटियागढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद मृतक व घायलों को अस्पताल भेजा गया, वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। IBC24 से नरेश मिश्रा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 ⁠


लेखक के बारे में