Hatta News: जिले में बरपा आकशीय बिजली का कहर, घरों में आकशीय बिजली के गिरने से सब कुछ जलकर हुआ खाक
Hatta News: जिले में बरपा आकाशीय बिजली का कहर, घरों में आकशीय बिजली के गिरने से बिजली उपकरण कपड़े जलकर हुए खाक
Lightning Struck The House
नरेश मिश्रा, हटा:
Lightning Struck The House हटा में आकाशीय बिजली के कहर से रात तीन घरों में हुआ नुकसान हटा नगर के रामगोपाल जी वार्ड में दो घरों और गौरीशंकर वार्ड में एक घर सहित कुल तीन घरों में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं सामने आई है। रामगोपाल जी वार्ड में अनीता कोरी, परमलाल कोरी और गौरीशंकर वार्ड के अतुल जैन के घर में आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा नुकसान हुआ है।
Lightning Struck The House आकाशीय बिजली गिरने से घरों की बिजली केबल वायर, पंखे, कूलर,टीवी सहित कई बिजली उपकरण जल गए। इसके साथ ही बिजली उपकरण स्पार्किंग से घर में कपड़े आदि भी जल गए। इस हादसे ने लोगों के घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। लोगों ने सुबह हटा थाना और प्रशासन को इस पूरी घटना की सूचना दी है।

Facebook



