Patera Nagar Uparjan Prabhari Arrested: रिश्वत लेते पकड़ाया गेंहू खरीदी केंद्र का उपार्जन प्रभारी, इस काम के एवज में मांगे थे पैसे
Patera Nagar Uparjan Prabhari Arrested: रिश्वत लेते पकड़ाया गेंहू खरीदी केंद्र का उपार्जन प्रभारी, इस काम के एवज में मांगे थे पैसे
Patera Nagar Uparjan Prabhari Arrested
हटा। मध्यप्रदेश के हटा में पटेरा नगर के गेंहू खरीदी केंद्र में नियुक्त उपार्जन प्रभारी हरीसिंह ठाकुर 3500/- की रिश्वत लेते सागर लोकायुक्त के हत्थे चढ़ गए, महूंना गांव निवासी किसान प्रकाश पटेल की शिकायत पर पटेरा के मुस्कान वेयरहाउस खरीदी केंद्र पहुंची सागर लोकयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है।
Read more: CG Liquor Scam: शराब घोटाला मामले में ईडी का बड़ा एक्शन, पूर्व IAS अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर समेत अन्य आरोपियों की संपत्तियां कुर्क
आरोप है कि केंद्र प्रभारी किसान से गेंहू तुलाई के एवज में 25/- प्रति क्विंटल के हिसाब से रिश्वत की मांग कर रहे थे, जिसकी शिकायत किसान ने सागर लोकायुक्त पुलिस से की। वहीं, आज लोकायुक्त टीम ने आरोपी हरीसिंह ठाकुर को 3500/- की रिश्वत लेते पकड़ा है।

Facebook



