विदिशा। Vidisha News: मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के कोतवाली थाना इलाके से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक युवक ने अपनी प्रेमिका के पति पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी प्रेमी अपनी शादीशुदा प्रेमिका के साथ भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने फिल्मी अंदाज में उसे गिरफ्तार कर लिया।
Vidisha News: जानकारी के मुताबिक, मृतक की पत्नी तीन बच्चों की मां है और पिछले कुछ समय से उसका एक युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसी को लेकर आरोपी युवक ने योजना बनाकर महिला के पति पर चाकू से हमला कर दिया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस सक्रिय हो गई। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक अलग ही रणनीति अपनाई। एक एंबुलेंस की मदद से पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को चौंकाते हुए वहीं दबोच लिया।