Heat Weather: प्रदेश के कई शहर ‘लू’ की चपेट में, मौसम विभाग ने घर पर रहने की दी सलाह, गाइडलाइन जारी

Heat Weather Alert in MP : मौसम विभाग के मुताबिक इस समय प्रदेश में कोई वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं है, Weather Update

Heat Weather: प्रदेश के कई शहर ‘लू’ की चपेट में, मौसम विभाग ने घर पर रहने की दी सलाह, गाइडलाइन जारी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 pm IST
Published Date: March 30, 2022 1:14 pm IST

भोपाल। Heat Weather news update : प्रदेश में गर्मी ने मार्च महीने में ही अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। प्रदेश के कई जिलों इस वक्त लू की चपेट में है। मौसम विभाग के मुताबिक इस समय प्रदेश में कोई वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं है, वहीं पड़ोसी राज्यों में खास तौर पर राजस्थान में गर्मी बढ़ना शुरू हो गयी है।

<<*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>

वहां से रही गर्म हवाओं के कारण प्रदेश में भी तेज धूप, लू और गर्मी बढ़ रही है। प्रदेश के सभी जिलों में अधिकतम तापमान 39℃ से ऊपर दर्ज किए गए है, वहीं प्रदेश के दक्षिणी जिलों में तापमान ज्यादा दर्ज हुए है।

 ⁠

यह भी पढ़ें: महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कालीचरण पर आरोप तय, 40 पन्ने के आरोप पत्र में 10 लोग गवाह

Heat Weather news update  : मौसम विभाग ने नर्मदापुरम, ग्वालियर, छतरपुर में लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है वहीं रतलाम, राजगढ़, खंडवा, खरगोन, जबलपुर, गुना, सागर, दतिया, दमोह, सतना रीवा में लू का येलो अलर्ट जारी किया है। सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 43℃ खरगोन में दर्ज हुआ। प्रदेश के 4 बड़े जिलों में से भोपाल में अधिकतम तापमान 40℃,इंदौर में 38.4℃,ग्वालियर में 41.4℃ और जबलपुर में 40.6℃ दर्ज हुआ है।

यह भी पढ़ें: 7वें वेतनमान के एरियर का नहीं हुआ भुगतान, भोपाल के मेडिकल टीचर्स ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध


लेखक के बारे में