अप्रैल में ही आसमान से बरस रही आग, कई जिलों में ‘लू’ का ऑरेंज अलर्ट, यहां हो सकती है बारिश

Heavy heat in Madhya pradesh : तापमान 40 डिग्री के ऊपर दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं राजधानी भोपाल में पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड टूट गया है।

अप्रैल में ही आसमान से बरस रही आग, कई जिलों में ‘लू’ का ऑरेंज अलर्ट, यहां हो सकती है बारिश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: April 10, 2022 11:40 am IST

भोपाल। Heavy heat in Madhya pradesh : मध्यप्रदेश के पड़ोसी राज्य गुजरात और राजस्थान से आ रही गर्मी हवाओं के कारण प्रदेश में भी भीषण गर्मी पड़ रही है। प्रदेश में गर्मी का आलम यह है कि आधे से ज्यादा जिले इस समय लू की चपेट में है तो वहीं सभी जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के ऊपर दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं राजधानी भोपाल में पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड टूट गया है।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की जो छवि विश्व पटल पर बनी है, उसकी हर जगह हो रही तारीफ: केंद्रीय मंत्री सिंधिया

पिछले 10 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जब शहर में अप्रैल के शुरूआत में ही लू चल रही है। सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 44 डिग्री राजगढ़, खरगोन, नौगांव, दमोह, खजुराहो, ग्वालियर, रतलाम और नर्मदापुरम में दर्ज किए गए।

 ⁠

यह भी पढ़ें:  अब नक्सलियों के खिलाफ लोहा लेंगे पूर्व डकैत? नक्सलवाद के खात्मे पर 14 से 16 अप्रैल तक मंथन होगा मंथन, जुटेंगे 1000 से अधिक लोग

राजधानी भोपाल में पारा 42.1 डिग्री पर पहुंचा तो वहीं इंदौर में 41.1 डिग्री,जबलपुर में 41.8 डिग्री और ग्वालियर में 43.8 डिग्री दर्ज हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल प्रदेशवासियों को गर्मी से कोई राहत नहीं मिलेगी। हालांकि छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और मण्डला में हल्की बूंदाबांदी के आसार है। वहीं छतरपुर, राजगढ़, रतलाम, नीमच, मंदसौर, गर और शाजापुर में तीव्र लू का ऑरेंज अलर्ट है। रीवा, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों समेत भोपाल, धार, खण्डवा, खरगोन, नर्मदापुरम, पन्ना, सागर, दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी और जबलपुर में लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें:  निकायों में गायों के अंतिम संस्कार के लिए होगी निश्चित जगह, सियासत गरमाने के बाद सरकार ने लिया फैसला


लेखक के बारे में