MP Weather Update : प्रदेश में अगले 24 घंटे भारी बारिश की आशंका, ऑरेंज अलर्ट जारी, साथ ही चलेंगी तेज हवाएं

Heavy rain in next 24 hours in many districts of MP :40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी और इसके लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है।

MP Weather Update : प्रदेश में अगले 24 घंटे भारी बारिश की आशंका, ऑरेंज अलर्ट जारी, साथ ही चलेंगी तेज हवाएं

Heavy rain in next 24 hours in many districts of MP

Modified Date: May 1, 2023 / 12:19 pm IST
Published Date: April 30, 2023 9:32 pm IST

Heavy rain in next 24 hours in many districts of MP : भोपाल। मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में रविवार को बेमौसम ओलावृष्टि एवं बारिश होने के साथ-साथ आंधी-तूफान आया, जिससे राज्य में मौसम सुहावना हो गया और लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के भोपाल केन्द्र के वैज्ञानिकों के अनुसार, आज सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे के बीच नौ घंटे में छतरपुर जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो में 44.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि भोपाल शहर में 31 मिलीमीटर वर्षा गिरी।

read more : Nand Kumar Sai Join Congress: छत्तीसगढ़ में भाजपा को बड़ा झटका, दिग्गज नेता नंद कुमार साय ने थामा कांग्रेस का हाथ

Heavy rain in next 24 hours in many districts of MP : आईएमडी द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, बालाघाट एवं कटनी जिलों में अगले 24 घंटों में (रविवार सुबह से सोमवार सुबह तक) कहीं-कहीं पर भारी वर्षा एवं गरज चमक के साथ अल्पकालिक तेज हवा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी और इसके लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।

 ⁠

read more : “यह तो अभी सिर्फ ट्रेलर है आगे आगे देखिए…” पड़ोसी राज्य में राजनैतिक हलचल पर यहां के पूर्व सीएम ने दिया बड़ा बयान 

इन जिलों में होगी तेेज बारिश

इसके अलावा, आईएमडी ने इस अवधि में प्रदेश के नर्मदापुरम एवं चंबल संभाग के जिलों में और गुना, भोपाल, दतिया, धार, इंदौर, ग्वालियर, शिवपुरी, उज्जैन, सागर एवं शाजापुर जिलों में कहीं-कहीं पर अल्पकालिक ओलावृष्टि एवं गरज चमक के साथ अल्पकालिक तेज हवा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने का पूर्वानुमान लगाया है और इसके लिए भी ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।  IMD ने प्रदेश के अन्य जिलों में इस अवधि में ‘यलो अलर्ट’ जारी करते हुए कहीं-कहीं पर गरज चमक के साथ अल्पकालिक तेज हवा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की संभावना भी व्यक्त की है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years