Road Accident News Today: अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, दो लोगों की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी
Road Accident News Today: अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, दो लोगों की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी
CG News: Photo Credit: IBC24
- बुरहानपुर जिले में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई।
- हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत।
- पुलिस ने शवों को पीएम के लिए भेजा, जांच जारी है।
बुरहानपुर: मध्यप्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन अलग-अलग जगहों पर लोग सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं, और कई बार तो इन हादसों में लोगों की जान भी चली जाती है। हाल ही में बुरहानपुर जिले में एक और दिल दहला देने वाली घटना हुई। जहां तेज रफ्तार में जा रही एक कार पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही दो लोगों की जान चली गई।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना शाहपुर थाना क्षेत्र का है। जहां एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। जिसमें कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पीएम के लिए भेज दिया है और मृतकों की पहचान की जा रही है।
फिलहाल हाल हादसे का शिकार हुए लोग कहा जा रहे थे। इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस मार्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।

Facebook



