Bhind Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने लोडिंग वाहन को मारी टक्कर, 9 लोगों की मौत, शादी समारोह से लौट रहे थे मृतक
तेज रफ्तार ट्रक ने लोडिंग वाहन को मारी टक्कर, 9 लोगों की मौत, High speed truck hit a loading vehicle, 9 people died
Bhind Road Accident
भिंडः Bhind Road Accident मध्यप्रदेश के भिंड जिले में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां एकट्रक ने लोडिंग वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में लोडिंग वाहन में बैठे 9 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा नेशनल हाईवे क्रमांक 719 पर देहात थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह करीब 5 बजे हुआ। सभी लोग जवाहरपुरा गांव में शादी से भवानीपुरा गांव लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। लोडिंग वाहन में बैठे 9 लोगों की मौत हो गई। मृतक के परिजन शवों को रखकर प्रशासन को बुलाने की मांग कर रहे हैं। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Facebook



