Holi special Train: अब होली पर घर जाना होगा आसान, अब रेलवे चलाएगी स्पेशल ट्रेन, जानें किस तरह से रहेगा ट्रेनों का शेड्यूल

Holi special Train: अब होली पर घर जाना होगा आसान, अब रेलवे चलाएगी स्पेशल ट्रेन, जानें किस तरह से रहेगा ट्रेनों का शेड्यूल

  •  
  • Publish Date - March 4, 2025 / 01:23 PM IST,
    Updated On - March 4, 2025 / 01:24 PM IST

Holi Special Train | Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • जबलपुर से दिल्ली के बीच होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय
  • कटनी, मैहर, सतना होते हुए आनंद विहार टर्मिनल तक यात्रा
  • ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा, जिससे यात्रा आसान होगी

नई दिल्ली: Holi special Train इसी महीने 13 और 14 मार्च को होली का त्योहार है। यदि आप भी होली में ट्रेन से अपने घर जाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, रेलवे ने संस्कारधानी से राजधानी दिल्ली के बीच ट्रेनों को संचालन करने का फैसला लिया है। अगर आप भी भीड़भाड़ को लेकर अपना घर जाने का प्लान कैंसिल करने का सोच रहे हैं तो ऐसा बिल्कुल भी मत करिए।

Read More: Chhattisgarh Ki Baat: ‘GATI’ वाले बजट से होगी प्रदेश की प्रगति!.. कांग्रेस ने बताई ‘दुर्गति’, बजट पर क्या है सियासतदानों की राय, देखें

Holi special Train रेलवे के अनुसार, पश्चिम मध्य रेल ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए जबलपुर-आनन्द विहार टर्मिनल-जबलपुर के मध्य तीन-तीन ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर से प्रस्थान कर कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी।

Read More: Face to Face Madhya Pradesh: लाडली की गुहार.. इज्जत तार-तार और कितनी बार? मध्यप्रदेश में रेप और क्राइम से उठने लगे गंभीर सवाल

इस तरह रहेगा ट्रेन का शेड्यूल

होली स्पेशल ट्रेन ट्रेन 01707 जबलपुर से आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 08,12 और 15 मार्च 2025 को जबलपुर से रात 20:20 बजे प्रस्थान कर कटनी 21:35 बजे, मैहर 22:40 बजे, सतना 23:10 बजे पहुँचकर अगले दिन भोर में प्रयागराज छिवकी 04:35 बजे पहुँचकर, और सायं 16:45 बजे आनन्द विहार टर्मिनल स्टेशन पहुँचेगी।

Read More: BSNL Tariff Plan: मात्र 200 रुपए एक्स्ट्रा खर्च कर पाएं 6 महीने की अतिरिक्त वैलिडिटी, BSNL का ये प्लान जानकर ख़ुशी से झूम उठेंगे आप 

इसी प्रकार, ट्रेन 01708 आनन्द विहार टर्मिनल से जबलपुर स्पेशल ट्रेन 09, 13 एवं 16 मार्च 2025 को आनन्द विहार टर्मिनल स्टेशन से सायं 18:05 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन प्रयागराज छिवकी भोर में 03:35 बजे, सतना सुबह 07:15 बजे, मैहर 07:40 बजे, कटनी 08:35 बजे और सुबह में 10:00 बजे जबलपुर स्टेशन पहुँचेगी।

होली स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल क्या है?

होली स्पेशल ट्रेनें 8, 12, 13, 15 और 16 मार्च 2025 को जबलपुर और आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलाई जाएंगी। इनके समय और अन्य विवरण के लिए रेलवे की वेबसाइट पर चेक करें।

यह ट्रेन किस मार्ग पर चलेगी?

यह ट्रेन जबलपुर से कटनी, मैहर, सतना होते हुए आनंद विहार टर्मिनल तक जाएगी और वहीं से वापसी होगी।

क्या इस ट्रेन की बुकिंग ऑनलाइन की जा सकती है?

इस स्पेशल ट्रेन की बुकिंग भारतीय रेलवे की वेबसाइट और ऐप के माध्यम से ऑनलाइन की जा सकती है।