मुद्दों की सुलगती आगण्ण्टुकड़े.टुकड़े गैंग का राग ! क्या राजस्थान और झारखंड की घटना पर सियासी बयानबाजी के पीछे वोटों के ध्रुवीकरण की कोशिश है?

क्या राजस्थान और झारखंड की घटना पर सियासी बयानबाजी के पीछे वोटों के ध्रुवीकरण की कोशिश है? Home Minister Narottam Mishra has once again

  •  
  • Publish Date - September 2, 2022 / 11:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

भोपाल। Home Minister Narottam Mishra प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर टुकड़े.टुकड़े गैंग पर निशाना साधा है। इस बार उन्होंने ये हमला बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी के एक बयान पर किया हैण्ण्गृहमंत्री ने शबाना आजमीए नसरुद्दीन शाह और जावेद अख्तर को टुकड़े.टुकड़े गैंग का न केवल स्लीपर सेल बताया बल्कि इनकी सोच को घटिया मानसिकता करार दिया। गृहमंत्री ने उदाहरण दिया बीजेपी शासित राज्यों की घटना पर हल्ला मचाते हैंण्ण्लेकिन राजस्थान, झारखंड जैसे राज्यों में हो रही घटनाओं पर मौन रहते हैं।

Read More: मैच जीतने के बाद गले लगाने के बहाने पिता और कोच ने महिला खिलाड़ी की इस जगह को किया टच, वीडियो पर फूटा लोगों का गुस्सा

Home Minister Narottam Mishra जब बिलकिस बानो से गैंगरेप के 11 दोषियों को रिहा किया गया। जघन्य अपराध के दोषियों की रिहाई और मिठाई खिलाकर उनका स्वागत करने पर तीखी प्रतिक्रिया सामने आई। जो अब तक जारी है। लिस्ट में ताजा नाम बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी का है। जिन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि उन्हें गुजरात सराकर के इस फैसले से न सिर्फ झटका लगा हैए बल्कि वो बहुत शर्मिंदगी महसूस कर रही हैं। इससे पहले जावेद अख्तर ने भी ट्वीट कर कहा था कि. समाज में कुछ तो गलत हो रहा है। इनकी प्रतिक्रियाओं पर अब एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया कि टुकड़े.टुकड़े गैंग और अवार्ड वापसी गैंग की मानसकिता ही घटिया है। ये गैंग बिलकिस बानो केस में तो हल्ला मचाता है। लेकिन कन्हैया लाल और अंकिता की नृशंस हत्या पर चुप्पी साध लेता है।

Read More: कम होगा बच्चों के बस्ते का बोझ, होमवर्क से भी मिलेगी राहत, जारी हुई नई पॉलिसी, स्कूलों को फॉलो करने होंगे ये नए नियम 

आगे कहा कि शबाना आजमी हो या फिर नसरुद्दीन शाह या फिर जावेद अख्तर हो इनका एक ही एजेंडा है। बीजेपी शासित राज्यो में होने वाली छोटीए बड़ी घटनाओं पर बयानबाजी कर देश का माहौल करे। हालांकि कांग्रेस कह रही है कि नरोत्तम मिश्रा इस तरह की बयानबाजी केवल सुर्खियों में बने रहने के लिए करते है। वैसे ये पहला मौका नहीं है जब नरोत्तम मिश्रा ने टुकड़े.टुकड़े गैंग पर प्रहार किया हो जाहिर है अगले साल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं तो क्या राजस्थान और झारखंड की घटना पर सियासी बयानबाजी के पीछे वोटों के ध्रुवीकरण की कोशिश है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक