Home Minister warning to those selling Chinese manjha, said- action will be taken

चाइनीज मांझा से लड़की की मौत के बाद एक्शन में गृहमंत्री, बेचने वालों को दी चेतावनी, बताई ये सजा

इस घटना के बाद अब राज्य सरकार एक्शन मोड में आ गई। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चाइनीज मांझा के बेचने पर बैन लगाया है।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : January 17, 2022/10:58 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के उज्जैन में चाइनीज मांझा से एक लड़की की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद अब राज्य सरकार एक्शन मोड में आ गई। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चाइनीज मांझा के बेचने पर बैन लगाया है।

यह भी पढ़ें:  लाखों खर्च करने के बाद भी रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में शोध का काम पड़ा ठप्प, छात्रों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़

वहीं व्यापारियों को चेतावनी दी है। कहा है कि मध्यप्रदेश में चाइनीज मांझा प्रतिबंध है। बावजूद प्रदेश में कोई भी चाइनीस मांझा बेचेगा तो उसके खिलाफ उज्जैन जैसी कार्रवाई होगी। बता दें कि उज्जैन में मांझे से लड़की के गदर्न की नस कटने से मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: जनाधार बढ़ाने बूथों पर जाएंगे भाजपा के 20 हजार नेता, हर बूथ पर देंगे 10 घंटे का समय, भोपाल में हुई बैठक में लिया गया फैसला

इस घटना के बाद संबंधित चाइनीज मांझा बेचने वाले उज्जैन के तीन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई हुई। प्रशासन ने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। वहीं आज मंत्री ने ऐसे लोगों पर सख्ती से नजर रखने की बात कही है।

यह भी पढ़ें:  भाजपा पार्षदों ने अपने ही पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा, नगर पंचायत अध्यक्ष के विरोध में उतरे