अंडरगारमेंट्स पहनकर मंगलसूत्र का विज्ञापन! भड़के गृहमंत्री बोले- 24 घंटे में विज्ञापन हटाकर माफी मांगे नहीं तो होगी FIR

मंगलसूत्र विज्ञापन विवाद पर गृह मंत्री की चेतावनी, 24 घंटे में विज्ञापन हटाकर माफी मांगे नहीं तो होगी FIR

  •  
  • Publish Date - October 31, 2021 / 02:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

भोपाल। मंगलसूत्र विज्ञापन विवाद पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चेतावनी देते हुए कहा है कि 24 घंटे में विज्ञापनकर्ता विज्ञापन हटाकर माफी मांगे नहीं तो संबंधित लोगों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। नरोत्तम मिश्रा ने ने कहा कि ‘मैने डिजाईनर ‘सब्यसाची मुखर्जी’ का मंगलसूत्र का विज्ञापन देखा जो बेहद आपत्तिजनक है।

ये भी पढ़ें:एक हजार मेगावॉट की बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली के लिए निविदा निकाल सकती है एसईसीआई

उन्होंने कहा कि आभूषणों में सर्वाधिक महत्व धार्मिक दृष्टि से मंगलसूत्र का ही है। हम मानते हैं कि मंगलसूत्र का पीला हिस्सा माँ पार्वती है और काला हिस्सा भगवान शिव। शिव जी की कृपा से महिला और उसके पति की रक्षा होती है। माँ पार्वती की कृपा से वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहता है मुझे इस बात को लेकर बेहद आपत्ति है कि तमाम चेतावनी के बाद भी हिंदू धर्म व उसके प्रतीकों के साथ छेड़छाड़ की सुनियोजित प्रक्रिया जारी है।

उन्होंने कहा कि यदि 24 घंटे में इस विज्ञापन को नहीं हटाया गया और माफी नहीं मांगी गयी तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ FIR होगी।

ये भी पढ़ें:PCC के पूर्व महामंत्री अरुण भद्रा को छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने थमाया नोटिस, सोशल मीडिया पर पीएल पुनिया के खिलाफ की थी अभद्र टिप्पणी

आपको बता दें कि सब्यसाची का हालिया विज्ञापन पहले से ही विवादों में घिरा हुआ है और सोशल मीडिया पर लोग सब्यसाची को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं, दरअसल, सब्यसाची ने ‘इंटीमेट फाइन ज्वैलरी’ के नाम से अपना न्यू ज्वैलरी कलेक्शन लॉन्च किया है। उनके ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कई मॉडल्स की तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिसमें वो ब्रांड के न्यूली लॉन्च मंगलसूत्र को फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं।

न्यू ज्वैलरी के प्रोमोशनल एडवरटाइजमेंट में हेट्रोसेक्सुअल और सेम सेक्स के कपल द रॉयल बंगाल मंगलसूत्र को पहनकर पोज करते हुए दिखाई दिए, यह सब्यसाची के इंटीमेट ज्वैलरी कलेक्शन का ही पार्ट हैं। इन फोटोज में मॉडल्स अंडरगारमेंट्स पहन कर मंगलसूत्र को फ्लॉन्ट करते हुए भी नजर आ रही हैं।