कहीं आपको भी तो नहीं आया इन हसिनाओं का फोन…रईसजादों को प्रेम जाल में फंसाकर किया ये काम

कहीं आपको भी तो नहीं आया इन हसिनाओं का फोन, रइसजादों को प्रेम जाल में फंसाकर किया ये कामः Honey trap gang exposed in Jabalpur, Madhya Pradesh

कहीं आपको भी तो नहीं आया इन हसिनाओं का फोन…रईसजादों को प्रेम जाल में फंसाकर किया ये काम
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: March 24, 2022 9:36 pm IST

जबलपुर : Honey trap gang  भोपाल और इंदौर के बाद अब जबलपुर में हनी ट्रैप गैंग का खुलासा हुआ है। यहां एक खूबसूरत युवती और तीन वकील मिलकर हनी ट्रैप रैकेट चला रहे थे। युवती शहर के रईसजादों को अपने प्रेमजाल में फंसाती थी। इसके बाद ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू हो जाता था। मांगी गई रकम ना देने पर युवती थाने में रेप की FIR दर्ज करवा देती थी। ये खुलासा तब हुआ जब एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के पास लिखित शिकायत पुहंची।

Read more : ‘FIR करके कोर्ट में चिखती रहना, मैं सामने वाले से अग्रिम जमानत के लिए कह देता हूं’ रेप पीड़िता पर थानेदार ने बनाया केस वापस लेने के लिए दबाव

Honey trap gang  हनी ट्रैप रैकेट का शिकार लोगों ने सिंधी समाज की मदद से लिखित शिकायत दी है। जिसमें कहा गया कि आरोपी युवती और उसके साथी वकील अब तक कई लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं। हाल ही में इस रैकेट ने आदर्शनगर के अमीर कारोबारी के 30 साल के बेटे को अपना शिकार बनाया। युवती ने शारीरिक संबंध बनाने के बाद युवक से 15 लाख रुपयों की डिमांड कर दी। पैसे ना देने पर उसके खिलाफ गोरखपुर पुलिस थाने में रेप की शिकायत दर्ज करवा दी।

 ⁠

Read more : दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने की सरपंच की हत्या, मेला-मंडई समारोह में शामिल होने गया था सरपंच 

रिपोर्ट लिखवाने युवती के साथ रैकेट के तीन वकील भी थाने पुहंचे थे। शिकायत पर एसपी ने पूरे मामले की जांच शुरू करा दी है।

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।