नर्मदापुरम: सिवनीमालवा के ग्राम लुचगांव में प्रेमप्रसंग के चलते महिला की हत्या का मामला सामने आया है जहां 30 वर्षीय शादीशुदा महिला की 8 साल छोटे बॉयफ्रेंड ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने महिला की हत्या के मामले में आरोपी अर्जुन केवट को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया। पुलिस की छानबीन में पता चला कि आरोपी और महिला का 3 साल से प्रेम प्रसंग था महिला आरोपी के पड़ोस में रहती थी प्रेम प्रसंग के चलते आरोपी ने घटना को अंजाम दिया गया था घटना बीती रात की बताई जा रही है जहां महिला और आरोपी के बीच विवाद हुआ था दरसल महिला को आरोपी का दूसरी लड़कियों से बातचीत करना पसंद नहीं था इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया गुस्से में आरोपी ने पास में रखे चाकू से महिला की हत्या कर दी। आरोपी ने महिला के हाथ गर्दन और पीठ पर चाकू से कई वार बार किए ज्यादा खून बहने से महिला की मौत हो गई। आज सुबह महिला का शव कमरे में खून से लखपत मिला सूचना मिलने पर पुलिस टीम और एफएसएल नर्मदापुरम की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरु कर दी है।