बढ़ती ठंड से प्रदेश के इस जिले के स्कूल टाइम में बदलाव, अब इतने बजे से खुलेंगे स्कूल, कलेक्टर ने आदेश किया जारी
MP School Time Change स्कूलों का बदला समय, भोपाल में भी सुबह 08.30 से संचालित होंगे स्कूल, निजी, सरकारी समेत सभी स्कूलों पर लागू होगा आदेश
Classes will be held from 7:30 am to 11:30 am
MP School Time Change: नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश में ठंड लगातार बढती जा रही है। सर्द हवाओं ने प्रदेश की ओर रूख कर लिया है। मौसम विभाग ने पहले ही चेतनवनी दे दी है। प्रदेश ही नहीं उप्र, छग, हिप्र, पंजाब, उत्तराखंड और अन्य प्रदेशों में भी ठंड होने लगी है। इस बीच नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बड़ा फैसला लिया है। जिले में अब स्कूल 8.30 बजे खुलेंगे। इस संबंध में सभी स्कूलों को आदेश जारी कर दिया गया है।

MP School Time Change : नर्मदापुरम जिले में तापमान में लगातार गिरावट के कारण सर्दी बढ़ गई है। जिसके कारण सुबह की पाली में संचालित विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र, छात्राओं को परेशानी आ रही है। इसे देखते हुए नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सुबह की पाली में संचालित जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदानप्राप्त, सीबीएससी, आइसीएससी, प्राथमिक, माध्यमिक,हाई और हायर सेकेण्डरी स्कूलों का संचालन सोमवार 28 नवंबर से अगामी आदेश तक सुबह 08:30 बजे से किए जाने के आदेश जारी किए हैं।

Facebook



