Video : पहले तो रेलवे स्टेशन पर पैंट्री कार मैनेजर को बनाया बंधक, फिर मारपीट कर कराई बाथरुम की सफाई, देखें वीडियो

Pantry Car Manager Beating Video : पेंट्रीकार मैनेजर को बंधक बनाकर मारपीट व डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा लूटने का मामला सामने आया है।

Video : पहले तो रेलवे स्टेशन पर पैंट्री कार मैनेजर को बनाया बंधक, फिर मारपीट कर कराई बाथरुम की सफाई, देखें वीडियो

Pantry Car Manager Beating Video at Railway Station

Modified Date: March 7, 2024 / 06:24 pm IST
Published Date: March 7, 2024 6:24 pm IST

Pantry Car Manager Beating Video at Railway Station : नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले के इटारसी में बनारस-उधना भोले नगरी एक्सप्रेस के पेंट्रीकार मैनेजर को बंधक बनाकर मारपीट व डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा लूटने का मामला सामने आया है। रेलवे खानपान कांटेक्टर के पुत्र पर मारपीट व रुपए छीनने का आरोप है। मैनेजर ने आरोपियों पर 5 घंटे तक बंधकर बनाकर मारपीट और बाथरुम की सफाई कराने का भी आरोप लगाया है।

Pantry Car Manager Beating Video at Railway Station : मामले में मैनेजर की शिकायत पर जीआरपी थाने में खानपाठ कांट्रेक्टर रवि तिवारी के पुत्र सुमन तिवारी समेत 3 लोगों के खिलाफ लूट का प्रकरण दर्ज किया। लेकिन दो दिन बाद भी गंभीर मामले में आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं हो पाएं है। पेंट्रीकार के ठेकेदार के द्वारा रेल मंत्री, रेलवे बोर्ड व जीएम को वीडियो समेत पोस्ट ट्वीट किए।

read more : Today Live & Updates 7th March 2024: केरल के पूर्व मुख्यमंत्री के. करुणाकरण की बेटी पद्मजा वेणुगोपाल आज भाजपा में होंगी शामिल  

 ⁠

क्या है पूरा मामला

यह है पूरा विवाद फरियादी संदीप सिंह राजावत नया गांव जिला भिंड का रहने वाला है। जो वर्तमान में सूरत (गुजरात) में रह रहा है। पिंटू यादव निवासी सूरत (गुजरात) जो रेल्वे से ठेका लेकर ट्रेनों मे पेंट्रीकार चलाता है। ट्रेन 09065,66 सूरत/छपरा/सूरत हमसफर एक्सप्रेस एवं 20929/30 बनारस/उधना एक्स्प्रेस में साइड पेंट्रीकार में वो मैनेजर का काम करता है। दोनों ट्रेनें साप्ताहिक ट्रेन है, जिसमें इटारसी के सुमन्त तिवारी कंचन होटल वाले के पास दोनों के पेंट्रीकार का ठेका है। पिंटू यादव सुमन्त तिवारी से भाड़े पर ठेका लेकर साइड पेंट्रीकार चलाता है। 3 मार्च को ट्रेन 20930 बनारस/उधना भोले नागरी एक्सप्रेस उधना जा रही थी। इटारसी रेलवे स्टेशन पर शाम 06:45 बजे ट्रेन आकर रुकी। तभी ठेकेदार सुमन्त तिवारी का कर्मचारी सुमित ने मैनेजर यह बाेलकर ट्रेन से उतारा कि हिसाब करो।

सुमित मैनेजर संदीप सिंह राजावत को सुमन्त तिवारी की कंचन होटल खानपाठ कांट्रेक्टर के आफिस ले गया। मैनेजर अपने पास रखे रुपए का बैग भी लेकर गया। वहां सुमन्त तिवारी ने कहा कि फरियादी से कहा कि तेरे सेठ पिंटू यादव से रुपए मंगाओ। मैनेजर ने कहा कि कोई हिसाब बाकी नहीं है। किस बात के रुपए मंगाए तो सुमन्त तिवारी ने मैनेजर को हाथ, घूंसो से मारपीट करने लगा और गालियां दी। कहा कि रूपये नहीं मंगाए तो जान से मार डालूंगा। सुमन के साथी छोटु एवं मोनू मैनेजर को जमीन पर लिटाकर लात,घूंसो से मारा। मारपीट करने पर मैनेजर के गाल,सिर और कमर एवं सामने दोनों जांघों के बीचों बीच चोट लगी है। सुमन्त तिवारी ने बैग में रखे धंधे के 1,56000 रुपए और ट्रेन में चलने की आईडी,आधार कार्ड, पेन कार्ड,की फोटो भी छीन लिए।

करीब 4,5 घंटे बैठाकर रखा। मुझसे बाथरूम की सफाई भी कराई। इसके बाद जैसे-तैसे वहां से बचकर अपना बैग उठाकर वो भागकर जीआरपी थाने पहुंचा। बंधक बनाकर मारपीट करने व लूट का प्रकरण दर्ज जीआरपी थाना प्रभारी आरएस चौहान ने बताया मैनेजर की शिकायत पर कांट्रेक्टर रवि तिवारी के पुत्र सुमंत तिवारी, उसके साथी मोनू, छोटू के खिलाफ बंधक बनाकर मारपीट व लूट का प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी फरार है। उनकी तलाश जारी है।

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years