नर्मदापुरम में भीषण सड़क हादसा : ऑटो के ऊपर पलटा ट्रक, एक ही परिवार के 3 लोगों ने तोड़ा दम

  •  
  • Publish Date - April 14, 2022 / 12:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

three people died in road accident नर्मदापुरम । यहां के डोलरिया थाने क्षेत्र के ग्राम रतवाडा के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ । ट्रक और ऑटो की जोरदार टक्कर में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों में एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं। बताया जाता है कि टक्कर के बाद ट्रक ऑटो के ऊपर पलट गया । ऑटो सिवनी मालवा से इटारसी जा रहा था

Read more :  शिक्षक पिता का बड़ा फैसला, मेडिकल के छात्रों की पढ़ाई के लिए दान किया बेटे का शव 

दूसरी ओर मंडला में अज्ञात वाहन और बाइक की जोरदार टक्कर हुई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क के किनारे ही दोनों लोगों के शव मिले। बताया जाता है कि ये हादसा मंडला जिले के बिछिया के समीप हुआ । NH- 30 जबलपुर – रायपुर मार्ग पर ये रोड एक्सीडेंट हुआ । प्रदेश में पुलिस के लगातार कोशिश के बाद भी सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं ।