चंदौली (उप्र), 16 दिसंबर (भाषा) चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को एक मुठभेड़ में गोली लगने के बाद घायल हत्याभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जो पुलिस अभिरक्षा में एक उपनिरीक्षक की पिस्तौल लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, सैयदराजा थाना क्षेत्र के दुधारी गांव में रविवार की देर रात एक घर में घुसे चोरों ने 17 वर्षीय लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना में शामिल एक शातिर अपराधी को मौके से पकड़ लिया गया था।
सदर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) देवेन्द्र कुमार ने बताया कि दुधारी गांव में मुन्ना राम के घर रविवार की देर रात चोरी व हत्या की यह घटना घटी थी। उन्होंने बताया कि मौके से गिरफ्तार आरोपी बिहार के भभुआ थाना क्षेत्र निवासी निहोर को मंगलवार को अदालत में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था।
कुमार के मुताबिक, इस दौरान सेरुका गांव स्थित भारतमाला राजमार्ग पर पहुंचने पर आरोपी साथ चल रहे पुलिस उपनिरीक्षक की पिस्तौल लेकर भाग निकला, पुलिस ने घेराबंदी की तो उसने पुलिस टीम पर गोली चला दी। मुठभेड़ में जवाबी कार्रवाई में उसे पैर में पुलिस की गोली लगी।
उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे इलाज के लिए बरहनी स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भाषा सं आनन्द
शफीक
शफीक