Jabalpur News: बिल नहीं चुकाने पर अस्पताल ने 2 माह के बच्चे को बनाया बंधक, आक्रोशित महिला ने मैनेजर की कर दी धुनाई, जाने क्या है पूरा मामला
Jabalpur News: बिल नहीं चुकाने पर अस्पताल ने 2 माह के बच्चे को बनाया बंधक, आक्रोशित महिला ने मैनेजर की कर दी धुनाई, जाने क्या है पूरा मामला
2 Month Old Child Held Hostage
विजेंद्र पांडे, जबलपुर:
2 Month Old Child Held Hostage: जबलपुर के रसल चौक स्थित आयुष्मान अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ। यहां इलाज का पूरा बिल ना चुका पाने पर अस्पताल प्रबंधन ने 2 माह के एक बच्चे को बंधक बना लिया। जब बच्चे की मां को बच्चे से नहीं मिलने दिया गया तो आक्रोशित मां का आक्रोश फूट पड़ा। शिवानी नाम की महिला ने अस्पताल में चीख पुकार शुरु कर दी।
अस्पताल मैनेजर की जमकर की धुनाई
हंगामे की ख़बर पाकर ओमती थाना पुलिस अस्पताल पहुंची जहां पुलिस ने महिला को उसका बच्चा वापिस दिलवाकर मामले को शांत करवाया। बच्चे को वापिस पाने के बाद भी महिला का गुस्सा नहीं थमा, जिसने इस हरकत पर अस्पताल के मैनेजर की जमकर धुनाई कर दी।
2 Month Old Child Held Hostage: बताया जा रहा है कि शहर के ओमती इलाके में रहने वाली शिवानी नाम की महिला ने अपने 2 माह के बेटे को सर्दी जुखाम की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती करवाया था। छोटे-मोटे काम करके गुजर बसर करने वाली महिला को अस्पताल ने 22 हजार का बिल थमा दिया था और पैसे ना देने पर उसे अपने बच्चे से नहीं मिलने दिया जा रहा था। हालांकि पुलिस के दखल के बाद किसी भी पक्ष ने मामले की शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



