Burhanpur Crime News: पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या, मृतक के बेटों ने चाचा पर लगाए गंभीर आरोप, इलाके में फैली सनसनी

Burhanpur Crime News: बुरहानपुर जिले के ग्राम रामाखेड़ा में पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। यह वारदात खकनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत

Edited By :   |  

Reported By: Dilip Bunty Nagori

Modified Date: May 18, 2025 / 02:38 PM IST
,
Published Date: May 18, 2025 2:38 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बुरहानपुर जिले के ग्राम रामाखेड़ा में पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी गई है।
  • मृतकों के पुत्रों ने अपने चाचा रमेश पर हत्या का आरोप लगाया है।
  • छोटे सगे भाई ने ही भाई और भाभी की हत्या की है और हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है।

बुरहानपुर: Burhanpur Crime News: मध्य प्रदेश में आए दिन चोरी, लूट, हत्या, चाकूबाजी जैसे कई गंभीर अपराधों को अपराधी बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं। आए दिन होने वाले अपराधों से लोगों के मन में भय का माहौल है। इसी कड़ी में एक बार फिर एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। दरअसल, बुरहानपुर जिले के ग्राम रामाखेड़ा में पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। यह वारदात खकनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत सामने आई है। बताया जा रहा है कि छोटे सगे भाई ने ही भाई और भाभी की हत्या की है और हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है।

यह भी पढ़ें: Sex Racket Busted: रेस्टोरेंट में चल रहा था देह व्यापार का गोरखधंधा, पुलिस ने दो महिलाओं समेत तीन को किया गिरफ्तार 

मृतक के पुत्र ने चाचा पर लगाया आरोप

Burhanpur Crime News:  बता दें कि, मृतकों की पहचान भंगड़ा सिसोदिया और उनकी पत्नी जेमा बाई के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि, जमीन (खेत ) के बंटवारे को लेकर परिवार में लंबे समय से विवाद चल रहा था। इस मामले में मृतकों के पुत्रों ने अपने चाचा रमेश पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि 14 मई को भी काका ने पापा और मम्मी से विवाद किया था जिसकी शिकायत थाने में की थी फिलहाल खकनार थाना पुलिस जांच में जुटी है, और अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। दोनों शवों का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल बुरहानपुर में कराया गया है।