Hatta News: आग में झुलसे पति-पत्नी, पड़ोसी पर लगाए ये गंभीर आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला
Hatta News: आग में झुलसे पति-पत्नी, पड़ोसी पर लगाए ये गंभीर आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला
Husband And Wife Burnt In Fire
नरेश मिश्रा, हटा:
Husband And Wife Burnt In Fire: बटियागढ़ थाना क्षेत्र के जैन मंदिर के पास रहने वाले पति-पत्नी आग से झुलस गए, जिन्हें गंभीर हालत में 108 की मदद से जिला अस्पताल दमोह भेजा गया, पीड़ित पति-पत्नी ने पड़ोसी पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने के सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। पीड़ित भागीरथ लोधी और पत्नी भारती लोधी ने अपने ही पड़ोसी पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने के आरोप लगाए हैं।
Husband And Wife Burnt In Fire: आरोप है कि गिट्टी डली होने के विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल दोनों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। बटियागढ़ थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है घटना के सम्बंध में अभी पुलिस का कोई बयान सामने नही आया है।
Hatta Crime News : जैन मंदिर के पास दो पक्षों में विवाद | आग में झुलसे पति – पत्नी

Facebook



