Gwalior Crime News: पति ने खुलेआम अपनी ही पत्नी का कर डाला ये हाल, लहूलुहान महिला तड़पती रही कई देर तक, हालत देखकर पुलिस भी हैरान
Gwalior Crime News: पति ने खुलेआम अपनी ही पत्नी का कर डाला ये हाल, लहूलुहान महिला तड़पती रही कई देर तक, हालत देखकर पुलिस भी हैरान
Gwalior Crime News | Photo Credit: IBC24
ग्वालियर: Gwalior Crime News मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक पति ने बीच सड़क में पत्नी पर तलवार से ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले के आखिरी वार में तलवार पत्नी की जांघ में इतनी बुरी तरह से फंस गई कि वह वहीं अटक गई। घायल महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम सर्जरी के बाद तलवार को निकाला। वहीं पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन उसे अपने किए पर कोई अफसोस नही है।
Gwalior Crime News मिली जानकारी के अनुसार, मामला हेलीपेड कॉलोनी की है। दरअसल, यहां रहने वाले एक युवक अमित जाधव अपनी पत्नी पर शक करता था। जिसकी वजह से नशे में धुत युवक ने अपनी पत्नी पत्नी सपना पर ताबड़तोड़ वार किए। तलवार महिला के पैर के आर-पार हो गई। महिला सड़क पर करीब 20 मिनट तक तड़पती रही। बाद में रहवासियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को जेएएच के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया है। महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं दूसरी ओर आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर ली है। पूछताछ में उसने बताया कि उसे अपने किए का कोई अफसोस नहीं है। पत्नी के चरित्र पर संदेह है, जिसके चलते उसने हमला किया था।
फिलहाल पुलिस महिला के होश में आने का इंतजार कर रही है। इस बीच घायल महिला सपना जाधव के परिवार के लोग अस्पताल पहुंच गए। उन्होनें बताया है, अमित जाधव ने किसी से दूसरी शादी कर ली है। जिसको लेकर दोनों में विवाद था।
आपको बता दें कि सपना जाधव ग्वालियर की हेलीपैड कॉलोनी में काम पर जा रही थी, तभी रास्ते में अमित ने उसका रास्ता रोक लिया। पहले दोनों के बीच कुछ बहस हुई और फिर गुस्से में आकर अमित ने अपने पास रखी तलवार से पत्नी पर हमला कर दिया। कई बार वार करने के बाद एक वार इतना जोरदार था कि तलवार सीधी उसकी बाईं जांघ में घुस गई और वहीं फंस गई। आरोपी उसे निकाल नहीं पाया और मौके से फरार होने की कोशिश करने लगा, लेकिन आसपास के लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

Facebook



