पति ने फांसी तो पत्नी ने कीटनाशक पीकर दे दी जान, मौत से गांव पसरा मातम
पत्नी ने कीटनाशक पीकर जान दे दी तो वहीं कुछ ही घंटों में पति भी फांसी के फंदे पर झूल गया।
बड़वानी। ग्राम सोंदुल में एक दंपत्ति ने आत्महत्या कर ली। पत्नी ने कीटनाशक पीकर जान दे दी तो वहीं कुछ ही घंटों में पति भी फांसी के फंदे पर झूल गया। आत्महत्या की घटना से गांव में सनसनी फैल गई।
यह भी पढ़ें: गल्ला व्यापारी की हत्या के मामले में पुलिस का सनसनीखेज खुलासा, कीमत को लेकर आरोपी से हुआ था विवाद
दोनों की आत्महत्या की वजह पता नहीं चल पाई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद किया है। बताया जा रहा है कि पति पत्नी बीते कुछ दिनों से परेशान थे। वहीं दोनों ने खुदकुशी कर ली।
यह भी पढ़ें: ‘जब बलात्कार अपरिहार्य हो, तो लेट जाओ और इसका आनंद लो’ सदन में इस राज्य के कांग्रेस विधायक ने दिया विवादित बयान
पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। दोनों के शव बरामद कर पीएम के लिए भेजा गया है।
यह भी पढ़ें: लोन दिलवाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले गैंग का पर्दाफाश, आरोपियों के साथ मिला हुआ था बैंक का सेल्समैन

Facebook



