पत्नी की इस बात से बौखलाया नशे में धुत पति, पहले बेरहमी से पीटा, फिर प्राइवेट पार्ट में डाल दी लकड़ी
पत्नी की इस बात से बौखलाया नशे में धुत पति, पहले बेरहमी से पीटा! Husband Puts Stick im Private Part of Wife due to Normal Argument
बैतूलः Husband Puts Stick im Private Part एमपी के बैतूल जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। शराब पति की इस शर्मनाक करतूत को जनकर आपकी रूह भी कांप उठेगी। शराब पति ने अपनी पत्नी पर ऐसा कहर ढाया कि उसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। फिलहाल मामले की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दी है और आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Husband Puts Stick im Private Part मिली जानकारी के अनुसार मामला बोरदेही थाना क्षेत्र क़े खारीबिसान गांव का है, जहां 23 अगस्त को आरोपी पति रंगया यदुवंशी और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। जिस वक्त बहस हुई रंगया नशे में धुत था। उसे पत्नी की बातें बुरी लगी और उसने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी। लेकिन इसके बाद भी आरेपी पति का मन नहीं माना तो आरोपी ने उसके प्राइवेट पार्ट में लकड़ी डाल दी और मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि पति की पिटाई से महिला बेहोश हो गई और तीन घंटे तक घर पर ही पड़ी रही।
Read More: फिल्म इमरजेंसी में एक्ट्रेस महिमा चौधरी के बाद, इस एक्टर का फर्स्ट लुक आया सामने
वहीं, जब महिला को होश आया तो वह स्थानीय लोगों की मदद लेकर अस्पताल पहुंची। महिला की हालत नाजुक होने क़े कारण मुलताई से बैतूल जिला अस्पताल में रेफर किया गया, जंहा ईलाज क़े दौरान उसकी मौत हो गई।

Facebook



