Husband used to do such a thing with his wife after drinking alcohol

शराब पीकर पत्नी के साथ ऐसा काम करता था पति, हो चुकी थी हलाकान, उठाया खौफनाक कदम

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : July 16, 2022/3:35 pm IST

(wife committed suicide) : जबलपुर– दहेज प्रथा भले ही कानूनी किताबों में बंद हो गई है लेकिन समाज में यह प्रथा और भयानक रूप लेती नजर आ रही है। इस प्रथा के प्रताडना से औरतें लाचार दिखाई देती है। जबलपुर के रांझी क्षेत्र में दहेज प्रथा का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक औरत का 2012 में विवाह हुआ था। पहले तो उसको ससुराल वाले अच्छे से रखने का दिखावा कर रहे थे फिर धीरे-धीरे उसके सास-ससुर और पति द्वारा दहेज के लिए प्रताडित करने लगे। इतना ही नहीं पति शराब पीकर जमकर मारपीट करने लगा। लेकिन प्रताडना इतनी बढ गई की ससुराल वालों से दूर होने के लिए युवती ने आत्महत्या ही कर ली।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read More: ‘रायसीना’ की रेस.. चुनावी शोर में डूबा प्रदेश, 18 जुलाई को कौन किसके पक्ष में वोट करेगा वोट? 

पति को गिरफ्तार किया गया

wife committed suicide : जानकारी के अनुसार जब पुलिस ने मामले कि जांच की तो घटना स्थल से कीटनाशक दवाई की शीशी बराबद की गई,मृतिका के मायके पक्ष एवं अन्य लोगों ने पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए है। मायके वालों ने बताय कि उनकी बेटी आए दिन पति और सास-ससुर द्वारा दहेज को लेकर परेशान करने की बात फोल पर उनकों बताती थी लेकिन मायके वाले उसकों समझाकर और छोटा झगडा बताकर बात को दवाने की बात करते थे। लेकिन एक दिन जब आरोपी पति ने दहेज के लिए अपनी पत्नी से ज्यादा मारपीट की तो पत्नी के सहन करने की क्षमता खत्म हो चुकी थी और उसने जहर पीकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने ससुराल वालों पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें-

https://news.google.com/publications/CAAiEDmw7TrHss0psmg14kwgCkgqFAgKIhA5sO06x7LNKbJoNeJMIApI?hl=hi&gl=IN&ceid=IN:hi