Face To Face Madhya Pradesh: एमपी के रण में कौन है रावण.. आखिर किस नेता के बयान पर बिफरी सांसद साध्वी प्रज्ञा? देखें ये रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - September 11, 2023 / 10:02 PM IST,
    Updated On - September 11, 2023 / 10:02 PM IST

IBC24 Face To Face Madhya Praadesh

IBC24 Face To Face Madhya Pradesh: भोपाल: कहते हैं कि बातों का वजन… आदमी का वजन बताता है। लेकिन जब बात सियासत की हो, तो बातों के वजन और आदमी के गिरने का कोई ताल-मेल नहीं होता… ये बात इसलिए कि एक बार फिर चुनावी साल में ऐसे शब्द बाण चल रहे हैं… जो एमपी की सियासत में सुर्खियों का सबब हैं। तो एमपी के रण में कौन है रावण..? और किसने कही ये बात..? क्यों मचा है हंगामा… एक रिपोर्ट।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

कांग्रेस की सरकार में मंत्री रहे पीसी शर्मा के इस बयान के साथ ही… अब मध्यप्रदेश की सियासत में रावण की भी एंट्री हो गई है। बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर निशाना साधते हुए उन्होंने बीजेपी नेताओं की तुलना रावण से कर डाली। उन्होंने ये भी कहा कि केंद्र के नेताओं ने जूते और टमाटर खाने के लिए स्थानीय नेताओं को आगे कर दिया है। पीसी शर्मा की बात का समर्थन करते हुए उनकी पार्टी के मीडिया सेल प्रभारी भी बीजेपी नेताओं को राजनैतिक रावण करार दे रहे हैं।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

पीसी शर्मा के इस बयान पर भाजपा ने सख्त आपत्ति जताई है। पार्टी की सांसद साध्वी प्रज्ञा का कहना है कि भगवा और हिंदू आतंकवाद कहने वालों की भाषा और संस्कार यही है। ये पहला मौका नहीं है, जब कांग्रेस ने ऐसी बयानबाजी की हो। इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला बीजेपी नेताओं को असुर कह चुके हैं। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं… बयानों में तल्खी बढ़ रही है। लेकिन चुनावी मैदान में सियासी दलों को ये भी ध्यान रखना चाहिए कि कभी-कभी किसी एक बयान से ही चुनाव के सारे समीकरण बिगड़ जाते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें