#IBC24 Jansamwad chhindwara: ‘कमलनाथ की सरकार जाने के बाद सरकार ने छिंदवाड़ा की जनता के साथ धोखा किया’ नकुलनाथ का गंभीर आरोप
#IBC24 Jansamwad chhindwara: 'After the departure of Kamal Nath's government, the government in Chhindwara
#IBC24 Jansamwad chhindwara
#IBC24 Jansamwad chhindwara: छिंदवाड़ा |इस साल के अंत में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि का अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इस क्रम में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता और जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं।
#IBC24 Jansamwad chhindwara: इसी बीच एक बार फिर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में IBC24 जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल कर रहा है और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचा रहा है।
#IBC24 Jansamwad chhindwara: आज के कार्यक्रम के तीसरे सेशन में एमपी के संग्राम पर चर्चा की गई। इस सेशन में लोकसभा सांसद नकुल नाथ जनता से जुड़े सवालों का जवाब दिए। इस दौरान हमारे होस्ट ने उनसे कई तीखे सवाल किया। जिसका उन्होंने काफी शालीनता से सारे सवालों के जबाव दिए। नकुलनाथ ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘कमलनाथ की सरकार जाने के बाद सरकार ने छिंदवाड़ा की जनता के साथ धोखा किया है’।

Facebook



