IBC24 Swarn Sharda Scholarship 2024: बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ की स्कॉलरशिप की शुरुआत, गोयल ग्रुप के चेयरमैन सुरेश गोयल का बयान

IBC24 Swarn Sharda Scholarship 2024:गोयल ग्रुप के चेयरमैन ने बताया ​कि यह सोच मेरे पिताजी की थी। यह पौधा उन्हीं का लगाया हुआ था, कि शिक्षा और चिकित्सा हमारे परिवार की तरफ से दो चीजों में आगे बढ़ना है।

IBC24 Swarn Sharda Scholarship 2024: बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ की स्कॉलरशिप की शुरुआत, गोयल ग्रुप के चेयरमैन सुरेश गोयल का बयान

IBC24 Swarn Sharda Scholarship 2024

Modified Date: July 18, 2024 / 08:27 pm IST
Published Date: July 18, 2024 8:26 pm IST

भोपाल। IBC24 Swarn Sharda Scholarship 2024, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 ने अपनी सामाजिक सहभागिता को निभाते हुए आज स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम का आयोजन किया। इस आयोजन में प्रदेश के सभी 55 जिलों की टॉपर बेटियों और प्रदेश के सभी 10 संभाग के टॉपर बेटों का सम्मान किया। इस कार्यक्रम के जरिए IBC24 ने प्रत्येक को 50 हजार रुपए की नगद राशि और सम्मान पत्र प्रदान किया। साथ ही प्रदेश की टॉपर बेटी और प्रदेश के टॉपर स्कूल को भी एक—एक लाख रुपए की राशि देकर सम्मानित किया।

IBC24 के मंच पर आज गोयल ग्रुप के चेयरमैन सुरेश गोयल ने कई महत्वपूर्ण बातें कही। सीएम मोहन यादव ने आज प्रदेश के टॉपर बेटी और बेटों को अपने हाथों से स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप देकर सम्मानित किया। इस दौरान गोयल ग्रुप के अध्यक्ष सुरेश गोयल ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आईबीसी 24 की तरफ से स्वागत किया। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित सभी अतिथियों का भी स्वागत किया। साथ ही सुरेश गोयल ने सभी मेधावी छात्रों को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की तमाम टॉपर बेटियों को बधाई और शुभकामनाएं देना चाहता हूं। यहां उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का हार्दिक अभिवादन और अभिनंदन।

read more: IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप पाकर गदगद हुई श्योपुर की ‘किरण’, बनना चाहती है IAS अफसर

 ⁠

सुरेश गोयल ने बताया कि स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप का एक और पड़ाव का साक्षी बनना मेरे लिए गौरव की बात है। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ हमने इस अभियान की शुरुआत की थी। मकसद था प्रतिभावान बेटियों की मदद करना जो आर्थिक तंगी की वजह से आगे बढ़ने से वंचित रह जाती हैं। यह लक्ष्य बड़ा है, मंदिर दूर है, हमारा प्रयास छोटा ही सही पर हम साल दर साल इसे करने में सफल रहे हैं। मध्य प्रदेश के सभी जिलों में हम एक बार फिर से स्कॉलरशिप देने जा रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति ने हमारा उत्साह खासकर बढ़ाया है। हम मध्य प्रदेश की नीति को लेकर काफी प्रभावित हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की नीति भी हमें कुछ बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है। आईबीसी24 स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप का यह कारवां इसी प्रकार आगे बढ़ता रहे, यही उम्मीद करता हूं। इसी भरोसे के साथ मैं आपका पुनः अभिनंदन करता हूं।

गोयल ग्रुप के चेयरमैन ने बताया ​कि यह सोच मेरे पिताजी की थी। यह पौधा उन्हीं का लगाया हुआ था, कि शिक्षा और चिकित्सा हमारे परिवार की तरफ से दो चीजों में आगे बढ़ना है। मैं मुख्यमंत्री जी को बताना चाहता हूं कि हम एक स्कूल भी रायपुर में चलाते हैं। जो कि गोयल वर्ल्ड स्कूल के नाम से जाना जाता है। वहां करीब 1900 पढ़ते हैं जिसमें उसी फैकल्टी के साथ 400 छात्र निशुल्क भी पढ़ते हैं। जिसकी सारी व्यवस्था हमारा गोयल परिवार करता है। उनके रहने खाने तक का सारा इंतजाम हमारा गोयल परिवार करता है।

read more: IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: नियमित पढ़ाई से रितू बनी 12वीं का टॉपर, अब IAS अधिकारी बनने की है ख्वाहिश, IBC24 ने दिया स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप

सुरेश गोयल ने बताया कि चिकित्सा के क्षेत्र में भी हमने एक कदम बढ़ाया है। 500 बेड का हॉस्पिटल चिकित्सा के क्षेत्र में बन रहा है। हमारा उद्देश्य है कि जिन गरीबों को इलाज नहीं मिलता है, उन लोगों को वहां पर इलाज मिले। सुरेश गोयल ने कहा कि डॉ मोहन यादव ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने भ्रम तोड़ा है, भ्रम यह था कि उज्जैन में कोई मुख्यमंत्री रात नहीं रुक सकता तो उन्होंने उस भ्रम को तोड़ा है। मैं डॉक्टर मोहन यादव को बहुत बधाई देना चाहता हूं कि उनके नेतृत्व में प्रदेश और भी आगे उन्नति करेगा आपका यहां आने पर बहुत-बहुत धन्यवाद।

read more: IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024 : परीक्षा के दो महीने पहले घर से निकलना बंद कर दी थी व्योहिनिका बैरागी, आज मंदसौर जिले की बनी टॉपर, IBC24 ने स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से किया सम्मानित

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव समेत राज्य सरकार के 4 मंत्रियों ने शिरकत की। निर्मला भूरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री म.प्र, धर्मेन्द्र सिंह लोधी, संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास और बंदोबस्ती राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)। श्रीमती कृष्णा गौड़, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, मध्य प्रदेश और नरेंद्र शिवाजी पटेल, राज्य मंत्री लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, मप्र शासन ने अपने अपने विचार रखा। इस दौरान उन्होंने राज्य की भाजपा सरकार और सीएम मोहन यादव की प्रशंसा की और कहा कि प्रदेश में बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने कई प्रयास किए और कई कार्यक्रमों के ​जरिए उन्हे सशक्त बनाने का काम किया।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com