देवास #IBC24Jansamwad Dewas: इस साल के अंत में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि का अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं।
#IBC24Jansamwad Dewas: इसी बीच एक बार फिर मध्य प्रदेश के देवास में IBC24 जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल कर रहा है और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचा रहा है। आपको बता दें कि यह कार्यक्रम आज यानी 09 सितंबर 2023 शनिवार को किया गया। जिसका सीधा प्रसारण IBC24 पर देखा जा सकता है।
#IBC24Jansamwad Dewas: आज के कार्यक्रम के चौथे सेशन में विकास के मुद्दों पर चर्चा हुई। इस चर्चा में भाग लेने के लिए देवास की विधायक गायत्री राजे पवार रही जिन्होंने जनता से जुड़े सवालों का जवाब दिया। हमारे होस्ट ने विधायक गायत्री राजे पवार से कई तीखें सवाल किए जिसमें पहला सवाल 90 के दशक से लेकर 2023 तक में क्या बदला इस पर था जिसका उन्होंने काफी शालीनता से देवास जिले के इतिहास के बारें में समझाया उन्होंने कहा कि 90 के दशक में इस जिले में इतनी त्रासदी थी कि कोई अपनी बेटी की शादी इस जिले में नहीं करता था। क्योंकि कहानी यह थी कि सबको पता था कि देवास जिले में तो पानी ही नहीं है। लोग 5 लीटर का केन खरीद कर लेते थे इतनी दिक्कत और परेशानी थी, मगर आज स्थिति बदल चुकि है आज घर घर में पानी पहुंच रहा है। आज के समय में हर गली मोहल्लों में सड़क बनाने का किया गया है। दो बड़े कॉलेज भी बनकर तैयार हो गए हैं। हर क्षेत्र में हमने काम करने का काम किया है। चाहे वो शिक्षा हो,मेडिकल, या फिर सड़कों के बारें में आज देवास चमक रहा है।
#IBC24Jansamwad Dewas: विधायक गायत्री राजे पवार ने आगे कहा कि आज देवास में 500 बेड का मेटरनिटी अस्पताल सेंशन हुआ है और 100 बेड का अस्पताल बनकर तैयार हो रहा है। अब देवास की बहु बेटियों को इंदौर नहीं जाना पड़ेगा, उनका इलाज आसानी से देवास में हो सकेगा। कांग्रेस ने जो भी वादें किए वो तो कांग्रेस कभी पूरा ही नहीं कर पाए, 15 माह की सरकार में केवल बीजेपी के कामों का ही लोकार्पण किया, मध्य प्रदेश तो मूलभूत सुविधाओं वंचित था।
यहां देखें वीडियो
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत