#IBC24 Jansamwad chhindwara

#IBC24Jansamwad: देखें IBC24 का खास कार्यक्रम ‘जनसंवाद’, जनता से जुड़े मुद्दों पर जनप्रतिनिधि दे रहे हर सवाल का जवाब, यहां देखें लाइव वीडियो

#IBC24 Jansamwad chhindwara: IBC24 का खास कार्यक्रम छिंदवाड़ा से जनसंवाद हुआ शुरू, यहां दे​खिए का LIVE वीडियो

Edited By :   Modified Date:  August 21, 2023 / 01:07 PM IST, Published Date : August 21, 2023/1:07 pm IST

#IBC24 Jansamwad chhindwara: छिंदवाड़ा। इस साल के अंत में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इस क्रम में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता और जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं।

#IBC24 Jansamwad chhindwara: इसी बीच एक बार फिर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा IBC24 का जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल कर रहा है और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचा रहा है।

#IBC24 Jansamwad chhindwara: आज जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन छिंदवाड़ा के शांतिनाथ लॉन में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के दिग्गज नेता समेत राजनीति से जुड़े कई वरिष्ठ जन शिरकत करेंगे। आज के कार्यक्रम में 6 सेशन होंगे। पहले सेशन में लाडली बहना के विषय परजय श्री शुक्ला, परियोजना अधिकारी, महिला बाल विकास, छिंदवाड़ा औऱ भावना कुमरे , परियोजना अधिकारी, महिला बाल विकास से खास बातचीत की जाएगी। दूसरे सेशन में युवा नीति पर डी.के.बरकड़े, महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार छिंदवाड़ा और उमेश तिवारी सेडमैप छिंदवाड़ा से बात की जाएगी। इसके बाद तीसरे सेशन में छिंदावाड़ा सांसद नकुलनाथ लसे सबाल जवाब किए जाएंगे। चौथे सेशन में एमपी में संग्राम के विषय पर सुनील उइके कांग्रेस विधायक, विवेक बंटी साहू भाजपा जिलाध्यक्ष से चर्चा की जाएगी। पांचपे सेशन में मुद्दों की जंग चर्चा करने के लिए विक्रम अहाके,महापौर, विजय पाण्डेय नेता प्रतिपक्ष, धर्मेंद्र सोनू मागो अध्यक्ष छिंदवाड़ा नगर निगम जुड़ेगें। इसके बाद छटवे और आखिरी सेशन किसमें कितना है दम में नीलेश उईके कांग्रेस विधायक पांढुर्ना, प्रकाश उईके भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व जज, पांढुर्ना से हर सवाल के जवाब दे रहें है।

छिंदवाड़ा से IBC24 का खास कार्यक्रम जनसंवाद का लाइव प्रसारण देखें यहां-

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें