चुनाव हारा तो पार्षद प्रत्याशी ने एनसीपी समर्थक पर किया तलवार से हमला, इस बात को लेकर दोनों में हुआ था विवाद
चुनाव हारा तो पार्षद प्रत्याशी ने एनसीपी समर्थक पर किया तलवार से हमला, इस बात को लेकर लेकर हुआ विवाद था the councilor candidate attacked
Candidate attacked
Candidate attacked : भोपाल। बैरसिया नगर परिषद के सभी वार्ड का परिणाम आ गया है। बैरसिया के वार्ड 7 से पार्षद चुनाव हारने के बाद लाल कुरैशी और उनके बेटों ने इरशाद मेवाती पर तलवार से जानलेवा हमला किया। बताया जा रहा है कि हमला वोट नहीं देने को लेकर यह विवाद हुआ था। विवाद में इरशाद को आई काफी गंभीर चोट आई है। इस मामले को बैरसिया थाना में दर्ज करा दिया गया है। वहीं थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर मामले की कार्रवाई कर रहे हैं।
Read more: इस बात को लेकर बजरंग दल कार्यकर्ता की हुई जमकर पिटाई, पुलिस ने मामला किया दर्ज, तलाश जारी
आपको बता दें कि विजेता एनसीपी (शरद पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पाटी) समर्थक पर पराजित प्रत्याशी व उनके बेटों ने तलवार से हमला किया है। एनसीसी की प्रदेश में यह पहली जीत है।

Facebook



