अगर आप भी बढ़े हुए बिजली बिल से है परेशान तो, ये खबर आपके लिए
worried about electricity bill: अगर आप भी बढ़े हुए बिजली बिल से है परेशान तो, ये खबर आपके लिए, समस्या का होगा निराकरण
worried about electricity bill
worried about electricity bill: भोपाल। अगर आप भी बढ़े हुए बिजली बिल से परेशान हो तो ये खबर आपके लिए। बिजली बिल अधिक लग रहा है और कंपनी इंजीनियर आप पर बिल जमा करने दबाव बना रहे हैं तो आप बिजली कार्यालय में बिल जमा करने के साथ एक असंतुष्टि पत्र दे सकते हैं। बिजली कंपनी के नियमों में इसकी व्यवस्था है। इसकी रिसीविंग भी लें। इससे आपका बिल रिव्यू में जाएगा और जांच शुरू होगी। यदि बिल गलत साबित होता है तो अगले बिलों में राशि समायोजित की जाएगी।

Facebook



