इंटर्नशिप के लिए आईआईएम इंदौर के विद्यार्थियों पर बरसा धन, छह लाख के वजीफे की रिकॉर्ड पेशकश

इंटर्नशिप के लिए आईआईएम इंदौर के विद्यार्थियों पर बरसा धन, छह लाख के वजीफे की रिकॉर्ड पेशकश

इंटर्नशिप के लिए आईआईएम इंदौर के विद्यार्थियों पर बरसा धन, छह लाख के वजीफे की रिकॉर्ड पेशकश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: November 3, 2022 12:09 pm IST

इंदौर, तीन नवंबर (भाषा) अगली गर्मियों में दो महीने की इंटर्नशिप के लिए इंदौर के भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम-आई) के विद्यार्थियों को नियोक्ताओं की ओर से वजीफे की सबसे ऊंची पेशकश छह लाख रुपये के स्तर पर रही है। आईआईएम-आई के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि संस्थान के 26 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब गर्मियों की इंटर्नशिप के बदले दिए जाने वाले वजीफे का आंकड़ा इस स्तर पर पहुंचा है।

अधिकारी के मुताबिक, ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप की प्लेसमेंट प्रक्रिया में आईआईएम-आई के दो प्रमुख पाठ्यक्रमों के कुल 606 विद्यार्थी शामिल हुए।

 ⁠

उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को दो महीने की इंटर्नशिप के लिए नियोक्ताओं द्वारा औसतन 2.74 लाख रुपये के वजीफे की पेशकश की गई।

अधिकारी के अनुसार, प्लेसमेंट प्रक्रिया में शामिल होने वालों में आईआईएम-आई के दो वर्षीय पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (एमबीए का समतुल्य पाठ्यक्रम) और पांच साल के इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट के छात्र-छात्राएं शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि यह बैच देशभर के भारतीय प्रबंधन संस्थानों में संख्या के लिहाज से सबसे बड़ा बैच है और इसके विद्यार्थियों की पढ़ाई वर्ष 2024 में खत्म होनी है।

अधिकारी के मुताबिक, आईआईएम-आई के विद्यार्थियों को ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप का मौका देने में देश-विदेश की 140 से ज्यादा कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई।

उन्होंने बताया कि इंटर्नशिप के सबसे ज्यादा 25 प्रतिशत प्रस्ताव परामर्श (कंसल्टिंग) के क्षेत्र में दिए गए।

भाषा

हर्ष पारुल

पारुल


लेखक के बारे में