Reported By: Dushyant parashar
, Modified Date: July 23, 2024 / 08:16 AM IST, Published Date : July 23, 2024/8:15 am ISTभोपालः IMD New Update for MP Weather मध्यप्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है। अलग-अलग जिलों में झमाझम वर्षा हो रही है। जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ऐसे में अब लोग बादल छटने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अभी प्रदेश को बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश में दो दिनों तक बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में बारिश के लिए एक स्ट्रॉंग सिस्टम एक्टिव है। यही वजह है कि प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है। अभी दो दिन और भारी वर्षा होने की संभावना है।
IMD New Update for MP Weather मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के आकाशीय क्षेत्र में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है, जो प्रदेश में जमकर वर्षा हो रही है। अरब सागर की तरफ से नमी आने की संभावना है। इसके कारण इंदौर संभाग भी भारी बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अगले 24 घंटे में ग्वालियर-चंबल में बारिश की एक्टिविटी तेज रहेगी। प्रदेश के पूर्वी हिस्से के कुछ जिलों में मध्यम से भारी बारिश के आसार है।
मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे के दौरान श्योपुर, मुरैना, सीहोर, विदिशा, रायसेन, सागर, दमोह, पन्ना, जबलपुर, कटनी, उमरिया, शहडोल, मंडला, बालाघाट, भोपाल, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, शाजापुर, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, नरसिंहपुर, सिवनी, डिंडौरी में भी तेज बारिश हो सकती है। वहीं इंदौर, उज्जैन, रतलाम, नीमच, मंदसौर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में भी गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
मप्र : महिला मित्रों के साथ पिकनिक मना रहे युवा…
9 hours ago