Jabalpur Crime News: भाई ने अपनी ही बहन के प्रेमी का कर दिया ये हाल, नहीं बची उठने की हिम्मत, देखकर पुलिस भी रह गई दंग

Jabalpur Crime News: भाई ने अपनी ही बहन के प्रेमी का कर दिया ये हाल, नहीं बची उठने की हिम्मत, देखकर पुलिस भी रह गई दंग

Jabalpur Crime News: भाई ने अपनी ही बहन के प्रेमी का कर दिया ये हाल, नहीं बची उठने की हिम्मत, देखकर पुलिस भी रह गई दंग

Jabalpur Crime News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: September 5, 2025 / 06:32 pm IST
Published Date: September 5, 2025 6:32 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बहन का प्रेम प्रसंग भाई को नागवार गुजरा
  • गुस्से में रची हत्या की साजिश
  • 20 अगस्त को जंगल से बरामद हुआ था युवक का शव

जबलपुर: कहते हैं कि इश्क अंधा होता है और जब यह इश्क़ का परवान चढ़ता है तो फिर इंसान यह भी नहीं सोच पाता कि ये इश्क दुनिया को गवारा होगा या नहीं। ऐसा ही कुछ हुआ जबलपुर में, जहां बहन का गांव के ही लड़के से इश्क लड़ाना भाई को नागवार गुजरा। जिसेक बाद भाई ने बहन के के खिलाफ साजिश रची और उसकी हत्या कर दी।

Read More: Pendra News: न्यायाधीश के बंगले में दिनदहाड़े चोरी, चांदी की कटोरी, चम्मच सहित सीसीटीवी कैमरा ले उड़े चोर, VIP कॉलोनी में सनसनी

मिली जानकारी के अनुसार, मामला जबलपुर के बरगी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीझा गांव का है। जहां गांव के समीप घने जंगल के बीच 20 अगस्त को एक शव मिला। शव मिलने की सूचना लगी तो पुलिस मौके पर पहुंची, शव की हालात इतनी खराब थी कि पहचान करना तो दूर उसके आसपास खड़े होना भी मुश्किल था। आसपास के गांवों और थाना क्षेत्र में पूछताछ की गई, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी तो पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 ⁠

वहीं काफी खोजबीन के बाद मृतक की पहचान सिवनी जिला निवासी सत्येंद्र उईके के रुप में हुई। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने सिवनी में दर्ज कराई थी। करीब एक हफ्ते बाद आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पुलिस के शक को हकीकत में बदल दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि युवक की मौत गला घुटने से हुई है। जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की और सबसे पहले मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली।

Read More: IAS Transfer and New Posting Order: केंद्र के ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल.. IAS वी. श्रीनिवासन को अस्थाई तौर पर दिया गया DoPT सेक्रेटरी का चार्ज, देखें आदेश

मृतक की कॉल डिटेल में सचिन यादव नामक एक लड़के से मृतक की बात होना सामने आया। जिसके बाद पुलिस टीम ने सचिन यादव को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो इस अंधे हत्याकांड की सारी कहानी साफ हो गई। सचिन ने पुलिस को बताया कि उसने आशीष धुर्वे के कहने पर 15 अगस्त को सत्येंद्र को मंडला घूमने जाने के बहाने अपने एक अन्य साथी ब्रजेश के साथ लेकर बरगी के बीझा गांव के समीप जंगल में पहुंचा था। जहां आशीष, शिवदीन और हेमराज पहले से मौजूद थे और सभी ने मिलकर सत्येंद्र से मारपीट की और गला दबाकर हत्या कर दी।

लाश को घने जंगल में छोड़कर पांचों मौके से फरार हो गए थे। आशीष ने सत्येंद्र को कई बार बहन से बात करने से मना किया था और दोनों के बीच कई बार विवाद भी हुआ था और जब सत्येंद्र और बहन के बीच बातचीत बंद नहीं हुई तो आशीष ने इस हत्याकांड की साजिश रची थी।

फिलहाल पुलिस ने हत्याकांड के एक आरोपी सचिन यादव को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही घटना के मुख्य आरोपी समेत चारों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। बहन का इश्क भाई को इस तरह नागवार गुजरा कि कई बार समझाने के बाद जब बहन का प्रेमी नहीं माना तो बड़ी चालाकी से उसे मौत के घाट उतार दिया, लेकिन उसे मालूम नहीं था कि अपराध जब भी होता है अपने पीछे उसकी गवाही के सबूत भी छूट ही जाते हैं।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।