MP News: अपनी ही बहन पर खराब हुई भाई की नियत, नाबालिग को बनाया हवस का शिकार, 6 माह बाद हुआ मामले का खुलासा
MP News: अपनी ही बहन पर खराब हुई भाई की नियत, नाबालिग को बनाया हवस का शिकार, 6 माह बाद हुआ मामले का खुलासा
Dhar News/ Image Source: Symbolic
नीमच। MP News मध्यप्रदेश के नीमच से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग लड़की को उसके ही मामा के बेटे ने हवस का शिकार बना लिया। नाबालिग लड़की करीब 6 माह की गर्भवती है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Neemuch News दरअसल, 17 जुलाई 2025 को पेट दर्द की शिकायत पर उसे जिला चिकित्सालय नीमच ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि वह करीब 6 माह की गर्भवती है। इसके बाद परिवार वालों के होश उड़ गए। इसके बाद पीड़िता की मां ने थाना बघाना में अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने धारा 65(1).332 बीएनएस व 5 एल/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। थाना प्रभारी ने बेसिक पुलिसिंग के माध्यम से पीड़िता और उसके परिवार के सभी सदस्यों से अलग-अलग पूछताछ की। जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि आरोपी पीड़िता के मामा का लड़का ही था। पुलिस ने मुखबिर तंत्र और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया।

Facebook



