Panna News: नौकरी लगाने के नाम पर आरक्षक ने युवक से ऐठे इतने लाख रुपए, अब युवक ने थाने में लगाई मदद की गुहार

Panna News: नौकरी लगाने के नाम पर आरक्षक ने युवक से ऐठे इतने लाख रुपए, अब युवक ने थाने में लगाई मदद की गुहार

Panna News: नौकरी लगाने के नाम पर आरक्षक ने युवक से ऐठे इतने लाख रुपए, अब युवक ने थाने में लगाई मदद की गुहार

Panna News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: July 22, 2025 / 09:12 pm IST
Published Date: July 22, 2025 9:12 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नौकरी लगाने के नाम पर ठगी
  • प्रधान आरक्षक ने युवक से ऐठे 3 लाख रुपए
  • थाने में दर्ज हुई शिकायत

पन्ना: Panna News अभी तक आपने दूसरे लोगों से ठगी करते हुए देखा होगा। लेकिन मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के सलेहा थाना अंतर्गत प्रधान आरक्षक अनिल बागरी ने एक युवक प्रशांत खरे से करीब 1 साल के अंदर 3 लाख 176 हज़ार से अधिक की ठगी कर ली। नौकरी लगवाने के नाम पर की ठगी में न नौकरी मिली न दिया हुआ पैसा।

Read More:Indore Missing Case: दुष्कर्म केस की पीड़िता लापता! आरोपी फरदीन पर अपहरण की आशंका, परिजनों के आरोप के बाद बजरंग दल ने थाने में किया हंगामा

Panna News जब फरियादी ने प्रधान आरक्षक से पैसे की माँग की तो वह उसको घूमाने फिराने लगा। तब जाकर युवक ने इसकी शिकायत सलेहा थाना में की है। प्रारंभिक तौर पर जांच सही पाई गई। जिस पर थाना सलेहा में प्रधान आरक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

 ⁠

Read More: Jodhpur: अपनी ही जीजा के साथ ऐसा काम कर रही थी साली, देखकर पत्नी ने उठाया ये कदम, अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

हालांकि, आरोपी ने अपने खाते में भी इन पैसों का ट्रांजैक्शन किया और अपने दोस्त और रिश्तेदारों के खाते में धीरे-धीरे पैसे के ट्रांजैक्शन कराए। करीब 15 से 16 ट्रांजैक्शन प्रशांत खरे ने विभिन्न खाताधारकों के अकाउंट में किए हैं। जिसका रिकॉर्ड भी उसने थाने में प्रस्तुत किया गया है। पुलिस की हुई किरकिरी और पुलिस पर लगा दाग के पीछे पन्ना जिले के कोई भी अधिकारी इस संबंध में अपना पक्ष नहीं रख रहे हैं, लेकिन ऑफ कैमरा वह इतना जरूर कह रहे हैं कि कठोर से कठोर कार्रवाई करके आप सभी लोगों को अवगत करा दिया जाएगा। हालांकि आपको बता दें कि इस प्रधान आरक्षक का शुरू से ही इस तरह की संलिप्त में हाथ रहा है। इसके पूर्व भी कई जांच इसकी एसपी कार्यालय में चल रही है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।