भीख मांग रही महिला की युवक ने कर दी डंडे से पिटाई, घटना का वीडियो आया सामने
In Ujjain, a young man beat a woman with a stick: महिला भीख मांग रही थी जिसके बाद युवक ने डंडे से वार कर पिटाई कर दी।
Journalist murder in Sehore
In Ujjain, a young man beat a woman with a stick : उज्जैन। मध्यप्रदेश के जिला उज्जैन से बड़ा मामला सामने आया है। जहां युवक ने एक महिला की डंडे से पिटाई कर दी। बता दें कि ये महिला भीख मांग रही थी जिसके बाद युवक ने डंडे से वार कर पिटाई कर दी। हरसिद्धि मंदिर के बाहर महिला के साथ ये घटना हुई है। भीख मांगने से मना करने पर विवाद शुरू हुआ और युवक ने पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। महाकाल थाना पुलिस ने मामला संज्ञान में लेकर कार्रवाई की।

Facebook



