जबलपुर : Electricity rates Increased : मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने प्रदेश में बिजली की दरें औसतन 1.65 फीसदी बढ़ाने का जो फैसला दिया है वो आगामी 1 अप्रैल से लागू हो जाएगा। उपभोक्ताओं को नई दरों से बिजली बिल देने के लिए कंपनियों ने बिलिंग सॉफ्टवेयर में बदलाव करने की प्रक्रिया शुरु कर दी है। इसके चलते अप्रैल माह में मीटर रीडिंग कुछ दिन देर से, 23 अप्रैल से शुरु हो पाएगी।
Electricity rates Increased : अप्रैल माह से जहां उपभोक्ताओं को नई दरों से बिजली बिल थमाए जाएंगे। वहीं बिजली बिलों के साथ ली जाने वाली सुरक्षा निधि की राशि भी बढ़ाई जाएगी। जिससे उपभोक्ताओं पर नया आर्थिक बोझ पड़ेगा। दरअसल बिजली बिलों में वसूली जाने वाली सुरक्षा निधि सालाना औसत 45 दिनों की बिजली खपत के बराबर रखी जाती है। इसे 3 माह के बिल में किश्त के रुप में बिजली कंपनियां लेती हैं। बिजली के दाम बढ़ने पर सुरक्षा निधि भी नए सिरे से तय की जाएगी। इसकी पहली किश्त मई माह के बिजली बिलों में जुड़कर आएगी।
भोपाल के इतिहास और नवाबों पर नया विवाद शुरू! गीतकार…
12 hours ago