बेसहारा मूक-बधिर लड़कियों के लिए देश का पहला बालगृह इंदौर में शुरू |

बेसहारा मूक-बधिर लड़कियों के लिए देश का पहला बालगृह इंदौर में शुरू

बेसहारा मूक-बधिर लड़कियों के लिए देश का पहला बालगृह इंदौर में शुरू

:   Modified Date:  June 5, 2023 / 06:45 PM IST, Published Date : June 5, 2023/6:45 pm IST

इंदौर, पांच जून (भाषा) मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने मूक-बधिर बेसहारा लड़कियों के लिए एक बालगृह का इंदौर में सोमवार को उद्घाटन किया।

बालगृह शुरू करने वाले एक गैर सरकारी संगठन का दावा है कि यह बेसहारा मूक-बधिर लड़कियों का देश में अपनी तरह का पहला बालगृह है।

उद्घाटन कार्यक्रम में राज्यपाल पटेल ने कहा,’मैं अच्छी तरह जानता हूं कि मूक-बधिर लोगों में कितना दर्द और करुणा होती है।’

उन्होंने कहा कि समाज को मूक-बधिर लोगों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए और आर्थिक रूप से संपन्न व्यक्तियों को इनके उत्थान के लिए हरसंभव सहयोग करना चाहिए।

राज्यपाल ने यह भी कहा कि मूक-बधिर लोगों में सीखने की क्षमता आम लोगों से ज्यादा होती है।

बालगृह खोलने वाली गैर सरकारी संस्था ‘आनंद सर्विस सोसायटी’ की संचालक मोनिका पुरोहित ने बताया कि इस आश्रय स्थल में उन मूक-बधिर लड़कियों को रखा जाएगा जो अपने माता-पिता को खो चुकी हैं या जिनके पास अन्य कारणों से रहने का सुरक्षित ठिकाना नहीं है।

पुरोहित ने कहा,’यह बेसहारा मूक-बधिर लड़कियों का देश में अपनी तरह का पहला बालगृह है। ऐसी लड़कियों को यौन शोषण से बचाने के लिए विशेष देखभाल की जरूरत होती है।’

उन्होंने बताया कि बालगृह में अभी 85 लड़कियां रह रही हैं और इसमें कुल 200 लड़कियों को रखा जा सकता है।

भाषा हर्ष

संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers