दूषित पेयजल त्रासदी: इंदौर के प्रशासन ने की छह लोगों की मौत की पुष्टि

दूषित पेयजल त्रासदी: इंदौर के प्रशासन ने की छह लोगों की मौत की पुष्टि

दूषित पेयजल त्रासदी: इंदौर के प्रशासन ने की छह लोगों की मौत की पुष्टि
Modified Date: January 3, 2026 / 11:59 am IST
Published Date: January 3, 2026 11:59 am IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), तीन जनवरी (भाषा) इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से उल्टी-दस्त होने के कारण छह लोगों की मौत हो गई है। प्रशासन के एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

जिलाधिकारी शिवम वर्मा ने दूषित पानी पीने से फैले उल्टी-दस्त के प्रकोप के पीड़ितों की ताजा स्थिति के बारे में ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा, ‘‘फिलहाल शहर के 41 अस्पतालों में कुल 203 मरीजों का इलाज जारी है और छह लोगों की मौत हो चुकी है।’

उन्होंने बताया कि अस्पतालों में भर्ती 203 मरीजों में से 34 लोग गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में हैं और उनकी चिकित्सा पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।

 ⁠

इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शुक्रवार को कहा था कि उन्हें दूषित पेयजल के कारण उल्टी-दस्त होने से 10 मरीजों की मौत की जानकारी मिली है।

स्थानीय नागरिकों ने इस प्रकोप के कारण छह माह के बच्चे समेत 16 लोगों के दम तोड़ने का दावा किया है।

भाषा हर्ष सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में