इंदौर ने हासिल की एक और उपलब्धि, देशभर के चुनिंदा एयरपोर्ट में Indore Airport ने पाया पहला स्थान
देशभर के चुनिंदा एयरपोर्ट में Indore Airport ने पाया पहला स्थान! Indore airport got first place in selected airports
इंदौर। Indore airport got first place in selected airports देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर ने एक और उपलब्धि अपने नाम की है। दरअसल, एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल द्वारा कराए गए त्रैमासिक सर्वे में 15 एयरपोर्ट का किया गया था। जिसमें इंदौर एयरपोर्ट पहला स्थाना हासिल किया है। वहीं दूसरे नंबर पर गोवा और तीसरे स्थान वाराणसी एयरपोर्ट पर है।
Read More: मुकाबला जीता पर हार्दिक ने तिलक को क्यों हाफ सेंचुरी नहीं बनाने दिया?.. जानिए वजह..
Indore airport got first place in selected airports एसीआइ द्वारा अप्रैल से जून तक कराए गए पहले तिमाही सर्वे की रिपोर्ट जारी की गई है। इंदौर ने पांच अंकों में से 4.94 अंक प्राप्त किए, जबकि गोवा ने 4.93 और वाराणसी ने 4.90 अंक प्राप्त किए। यह सर्वे देश के 15 एयरपोर्ट पर किया गया था। सर्वे में यात्रियों को एयरपोर्ट पर दी जाने वाली सुविधाओं को शामिल किया गया। सर्वे के दौरान यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं का फीडबैक लिया गया।

Facebook



