‘सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त’ होने जा रहा ये शहर, प्रशासन ने नंबर वन बनाने के लिए की ये तैयारियां
Single Use Plastic Free City: देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर अब सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भी होने जा रहा है..
The city has got the first place in the tourism civic management category.
इंदौर। Single Use Plastic Free City: देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर एक ओर जहाँ छक्का लगाने के लिए तैयार है, तो वहीं शहर सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भी होने जा रहा है। इंदौर नगर निगम ने इसके लिए दो अक्टूबर तक शहर को सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पादन, परिवहन, संग्रहण, वितरण, ब्रिकी और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर ली है, लेकिन शत प्रतिशत सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त करना आसान नहीं रहने वाला है।
Single Use Plastic Free City: दरअसल स्वास्थ्य व पर्यावरण के लिए पॉलिथीन हानिकारक बन रही है। शादियों, भंडारों व अन्य आयोजनों में इन प्लास्टिक उत्पादों का बड़े स्तर पर प्रयोग पर रोक लगाना एक बड़ी चुनौती है। वहीं सब्जी विक्रता और छोटे व्यापारी आज भी प्लास्टिक की थैली में ही सामान देते नज़र आते है। इंदौर शहर में लगभग 20 प्रतिशत प्लास्टिक कचरा होता है, जिसको रीसायकल और निपटान करना बढ़ी चुनौती है।
साउथ की इस एक्ट्रेस ने थाई हाई स्लिट गाउन में कराया फोटोशूट, ग्लैमरस अवतार देख आंहे भर रहे फैंस
Single Use Plastic Free City: हालांकि शहर के 49 पर्यटन स्थलों को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त किया गया है, जबकि 56 दुकान, सराफा, विजयनगर चौपाटी पहले से ही सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त हो चुकी है। निगम आयुक्त का कहना है कि शहर की जनता हर एक अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है। जन भागीदारी से ही शहर सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त हो सकेगा। इसके साथ ही निगम की टीम लगातार चलानी कार्रवाई कर पॉलिथीन जब्त कर रही है।

Facebook



